Thursday, April 25, 2024
Homeराजनीतिअतीक अहमद को माफिया कहे जाने से खफा अखिलेश यादव के चाचा, लोकतंत्र ख़त्म...

अतीक अहमद को माफिया कहे जाने से खफा अखिलेश यादव के चाचा, लोकतंत्र ख़त्म होने का रोया रोना: बोले – हत्या की साजिश थी, इसीलिए बाँधा हाथ

रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद के बाकी बचे बेटों की भी हत्या की आशंका जताई। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने अदालत से अतीक अहमद की हत्या का संज्ञान लेने और कार्रवाई की माँग की है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) को 3 शूटरों ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी। इस मामले ने अब राजनैतिक रंग ले लिया है। जहाँ ओवैसी ने इस बहाने योगी सरकार को निशाने पर लिया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने खुल कर अतीक अहमद का महिमामंडन किया है। 16 अप्रैल, 2023 को अपने एक बयान में सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद की मौत की वजह मीडिया ट्रायल तक बता डाला है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद की हत्या की मुख्य वजह मीडिया ट्रायल बताया है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने अतीक को एक गैंगस्टर के तौर पर बदनाम किया वर्ना अतीक अहमद उनकी सपा और निर्दलीय भी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव जीत चुका है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा अतीक को मिट्टी में मिला देने के बयान को उनके अधिकारियों द्वारा हरी झंडी मिलने जैसा बताया। रामगोपाल के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा माफिया को सुरक्षा न मिलने पर UP पुलिस के ऑफिसर्स का मन बढ़ गया था।

अतीक को महिमामंडित करते हुए रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि उस पर भले ही कई केस दर्ज रहे हों पर सज़ा केवल एक मामले में हुई थी। तमाम केस दर्ज होना रामगोपाल ने आपसी रंजिश की एक सामान्य बात बताया। बमबाजी वाली घटना पर भी रामगोपाल यादव ने अतीक को कवर देते हुए कहा कि ऐसे कांड कई बड़े-बड़े अधिकारी भी करवा चुके हैं। अतीक के दोनों हाथों को बाँधने पर भी सवाल खड़े करते हुए रामगोपाल यादव ने बताया कि ऐसा उसकी हत्या की साजिश के तहत किया गया था। देश में लोकतंत्र खत्म होने की बात कहते हुए रामगोपाल यादव ने अब इसे राजतंत्र की तरफ बढ़ते हुए बताया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद के बाकी बचे बेटों की भी हत्या की आशंका जताई। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने अदालत से अतीक अहमद की हत्या का संज्ञान लेने और कार्रवाई की माँग की है। सपा का आरोप है कि नेताओं और अधिकारियों के तमाम राज खुलने के डर से अतीक अहमद की हत्या करवाई गई है।

इन सभी के अलावा सपा के अनुराग भदौरया ने देश न्यायपालिका से चलने और रविदास मेहरोत्रा ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम होने जैसे बयान दिए। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “अदालत अगर फाँसी भी दे देती तो हमें कोई एतराज नहीं था। ये जुल्म और हत्या है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है।”

शफीकुर्रहमा का दावा है कि अतीक अहमद के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है। हालाँकि उन्होंने बताया कि उनकी अखिलेश यादव से अतीक अहमद के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कर्नाटक में सारे मुस्लिमों को आरक्षण मिलने से संतुष्ट नहीं पिछड़ा आयोग, कॉन्ग्रेस की सरकार को भेजा जाएगा समन: लोग भी उठा रहे सवाल

कर्नाटक राज्य में सारे मुस्लिमों को आरक्षण देने का मामला शांत नहीं है। NCBC अध्यक्ष ने कहा है कि वो इस पर जल्द ही मुख्य सचिव को समन भेजेंगे।

मार्क्सवादी सोच पर नहीं करेंगे काम: संपत्ति के बँटवारे पर बोला सुप्रीम कोर्ट, कहा- निजी प्रॉपर्टी नहीं ले सकते

संपत्ति के बँटवारे केस सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा है कि वो मार्क्सवादी विचार का पालन नहीं करेंगे, जो कहता है कि सब संपत्ति राज्य की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe