Wednesday, July 16, 2025
Homeराजनीति'मुझे भी गुवाहाटी वाला ऑफर मिला था, लेकिन...': संजय राउत का दावा, इधर उद्धव...

‘मुझे भी गुवाहाटी वाला ऑफर मिला था, लेकिन…’: संजय राउत का दावा, इधर उद्धव गुट ने स्पीकर चुनाव में ठोकी दावेदारी

राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को आहूत किया गया है। रविवार को स्पीकर पद के चुनाव के साथ ही अगले दिन नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे।

महाराष्ट्र में सरकार जाने के बाद महाविकास आघाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष बनने के लिए हाथ-पाँव मारना शुरू कर दिया है। शनिवार (2 जून, 2022) को शिवसेना विधायक राजन साल्वी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके लिए कल (3 जुलाई, 2022) को चुनाव होना है। वहीं संजय राउत ने दावा किया है कि उन्हें बागी विधायकों ने गुवाहाटी आने का निमंत्रण दिया था।

साल्वी के नामांकन के दौरान जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे (एनसीपी), अशोक चव्हाण (कॉन्ग्रेस), सुनील प्रभु (शिवसेना) समेत कई लोग उपस्थित रहे।

इससे पहले शुक्रवार को पहली बार भाजपा के विधायक राहुल नार्वेकर ने इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। नार्वेकर मुंबई में कोलाबा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि साल्वी रत्नागिरी जिले के राजापुर क्षेत्र से विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को आहूत किया गया है। रविवार को स्पीकर पद के चुनाव के साथ ही अगले दिन नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे।

मुझे भी गुवाहाटी आने का मिला था ऑफर

महाराष्ट्र में जारी सियासत के बीच अब शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने खुलासा किया है कि बागी विधायकों ने उन्हें भी गुवाहाटी आने का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। राउत के मुताबिक, वो बालासाहब ठाकरे के अनुयायी हैं, इसलिए नहीं गए।

उन्होंने कहा, ”मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैंने कुछ नहीं किया। मुझे जाँच एजेंसियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं उसी भरोसे के साथ गया और दस घंटे बाद बाहर आया। लेकिन मैं नहीं गया। हम बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और शिवसेना के साथ रहते थे। मैं कहता हूँ, अगर सच्चाई आपकी तरफ है, तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने कल अधिकारियों से कहा था बैग भरा हुआ था। हम डरेंगे नहीं। आप जो चाहें सवाल पूछ सकते हैं। आप अपना काम करते हैं, मैं अपना काम करता हूँ।”

पात्रा चॉल घोटाले के मामले में राउत का कहना है कि वो एक नागरिक के साथ ही एक सांसद भी हैं। इसलिए वो एजेंसी के बुलावे पर गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैंने टलवाई मौत’- ग्रैंड मुफ्ती अबूबकर मुसलियार ने लिया निमिषा प्रिया की सजा रुकवाने का श्रेय: बोले- मैं पीड़ित परिवार को नहीं जानता, दूर...

यमन में भारतीय नर्स निमिषा की मौत की सजा टल गई है। भारतीय ग्रैंड मुफ्ती ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने यमन के विद्वानों से बातचीत की थी।

रूस के साथ व्यापार किया तो लगेंगे कड़े प्रतिबंध: NATO का भारत-चीन-ब्राजील को अल्टीमेटम, यूक्रेन के साथ संघर्ष रोकने के लिए मॉस्को पर फूटा...

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के साथ शांति समझौता न करने पर रूस पर 100% टैरिफ और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगेंगे।
- विज्ञापन -