नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अधीनम लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने तमिलनाडु से खास तौर पर दिल्ली पहुँचे अधीनम लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान मदुरै अधीनम के महंत ने सेंगोल पीएम मोदी को सौंपा। चांदी के सेंगोल की लंबाई 5 फीट है जिसपर सोने की परत चढ़ाई गई है। इसके ऊपरी हिस्से पर नंदी स्थापित हैं।
पीएम आवास पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अधीनम ने सत्ता हस्तांतरण के सांस्कृतिक धरोहर सेंगोल (राजदंड) को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सौंपा। इस समारोह के दौरान 21 अधीनम मौजूद रहे। सेंगोल धारण करने के बाद पीएम मोदी को सुनहरा अंग वस्त्र भी धारण कराया गया। पीएम ने एक एक कर सभी अधीनम से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अधीनम की तरफ से पीएम मोदी को कई तरह के उपहार भी दिए गए। जिन अधीनम ने पीएम मोदी से मुलाकात की उनमें धर्मपुरम अधीनम, पलानी अधीनम, विरुधचलम अधीनम, थिरुकोयिलुर अधीनम आदि शामिल हैं।
PM @narendramodi meets the Adheenams today at his residence and take their blessings. #SengolAtNewParliament#NewParliamentBuilding pic.twitter.com/0Ux4yECgf5
— DD News (@DDNewslive) May 27, 2023
पीएम मोदी ने सभी अधीनम का सम्मान किया और उन्हें अंगवस्त्र पहनाया। कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए जाते रहे। इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। बता दें कि यह सेंगोल सत्ता हस्तातंरण का प्रतीक है। भारत की आजादी के समय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को यह सेंगोल सौंपा गया था।
Delhi | Adheenams handover the #Sengol to Prime Minister Narendra Modi, a day before the inauguration ceremony of #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/emA1QReyVR
— ANI (@ANI) May 27, 2023
रिपोर्टों के मुताबिक, नई संसद में सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में स्थापित किया जाएगा। 28 मई, 2023 को वैदिक मंत्रो और शंख ध्वनि के बीच वैदिक नियमों के अनुसार सेंगोल स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी वैदिक विधि विधान के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीति भी खूब हो रही है। 19 विपक्षी दलों ने समारोह के बॉयकॉट का ऐलान किया हुआ है।