OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025
Homeराजनीति'एहसान फरामोश नसीर! इसी देश ने आपको पैसा और शोहरत दिया, बेहतर अभिनेता की...

‘एहसान फरामोश नसीर! इसी देश ने आपको पैसा और शोहरत दिया, बेहतर अभिनेता की गलतफहमी मत पालिए’

"नसीर ने अपनी क़ौम से बाहर जाकर शादी की, किसी ने उन्हें एक शब्द भी नहीं कहा। नसीर के भाई सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे। इस देश से भला उन्हें और क्या चाहिए? अगर वो समझते हैं कि वो अनुपम से बेहतर अभिनेता हैं तो वो ग़लतफ़हमी में जी रहे हैं।"

मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह को जम कर लताड़ लगाई है। कौशल ने नसीरुद्दीन शाह को सलाह दी कि जिस देश ने उन्हें इतना कुछ दिया है, उस देश के प्रति वो कृतघ्नता न दिखाएँ, कृतज्ञ बनें। स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह द्वारा अनुपम खेर को ‘जोकर’ और ‘मनोरोगी’ कहने पर भी आपत्ति जताई। अनुपम खेर के बारे में चर्चा करते हुए स्वराज कौशल ने कहा कि वो वरिष्ठ अभिनेता से पिछले 47 वर्षों से परिचित हैं। ये बात तब की है, जब वो क़ानून की पढ़ाई कर रहे थे और उस वक़्त अनुपम व किरण दिग्गज थिएटर निर्देशक बलवंत गार्गी के संरक्षण में अभिनय का प्रशिक्षण ले रहे थे।

बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में पढ़ाने वाले बलवंत गार्गी ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में ‘इंडियन थिएटर डिपार्टमेंट’ की स्थापना की थी। उनके अन्य छात्रों में पूनम ढिल्लों और सतीश कौशिक शामिल हैं। स्वराज कौशल ने कहा कि वो अनुपम व किरण को तभी से जानते हैं, जब वो बलवंत के छात्र थे। उन्होंने बताया कि अनुपम खेर एक ईमानदार और सच्चे व्यक्ति हैं, जिन्होंने ख़ुद ही सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ी हैं। स्वराज कौशल ने किरण को पहली बार तब देखा था, जब वो 1971 में ‘Desire Under The Elms’ नामक नाटक का मंचन कर रही थीं।

स्वराज कौशल ने जानकारी दी कि किरण एक बहुत अच्छी बैडमिंटन की खिलाड़ी थीं। उन्होंने बताया कि अगर वो ग़लत नहीं हैं तो किरण बैडमिंटन के मामले में इंडिया चैंपियन थीं। किरण ने अंग्रेजी साहित्य में फर्स्ट डिवीजन से एमए का कोर्स पूरा किया। उनकी ही तरह उनकी बहन कँवल ठाकुर सिंह भी काफ़ी प्रतिभावान थीं। स्वराज कौशल ने बताया कि किरण के पिता सेना के सम्मानित अधिकारी थे। उनका परिवार शहर के सबसे लोकप्रिय व धनाढ्य परिवारों में से एक था। स्वराज ने बताया कि किरण को पूरा शहर जनता था और लोग उनकी ख़ूब तारीफ़ करते थे। अनुपम खेर के बारे में कौशल ने आगे बताया:

“अनुपम खेर थिएटर के एक पारंगत अभिनेता हुआ करते थे- कुशल और दक्ष। जब वो मंच संभालते तो दर्शक किसी दूसरी ही दुनिया में खो जाया करते थे। वो एक स्टार बन गए थे लेकिन उन्होंने अपनी जड़ों को कभी नहीं भुलाया। मैं उस वक़्त के कई सितारों को जानता हूँ। अनुपम खेर के सिर उनका स्टारडम कभी नहीं चढ़ा। वो डाउन टू अर्थ बने रहे। उन्होंने अपनों को कभी नहीं त्यागा। उनका श्रीनगर में भी एक घर है लेकिन कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन के बाद वो वहाँ नहीं रह सकते हैं।”

स्वराज कौशल ने पूछा कि क्या एक कश्मीरी पंडित होने के नाते अनुपम खेर को अपनी व्यथा बताने और अपना दर्द बयान करने का अधिकार नहीं है? उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से पूछा कि उनके पास ऐसा क्या है, जो अनुपम खेर ने नहीं प्राप्त किया हो? स्वराज कौशल ने कहा कि अगर नसीरुद्दीन शाह समझते हैं कि वो अनुपम खेर से बेहतर अभिनेता हैं तो वो ग़लतफ़हमी में जी रहे हैं। स्वराज कौशल ने नसीर को कृतघ्न बताते हुए कहा कि इस देश ने उन्हें नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ दिया लेकिन वो जबरन हताशा में जी रहे हैं।

स्वराज कौशल ने याद दिलाया कि नसीरुद्दीन शाह ने अपनी क़ौम से बाहर जाकर शादी की लेकिन किसी ने उन्हें एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने ये भी याद दिलाया कि नसीर के भाई सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे। उन्होंने पूछा कि इस देश से उन्हें और क्या चाहिए? उन्होंने आश्चर्य जताया कि यही नसीरुद्दीन आज भेदभाव और निष्ठुरता की बात करते हैं। स्वराज कौशल ने लताड़ लगाते हुए कहा कि जब नसीरुद्दीन प्रलाप करते हैं तो ये उनका विवेकपूर्ण विचार बन जाता है जबकि अनुपम खेर अपने ही देश में शरणार्थी बना दिए गए लेकिन जब वो कश्मीरी पंडितों की बात करते हैं तो उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त कहा जाता है।

स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह को लेकर कहा कि जिस देश ने उन्हें सब कुछ दिया, आज वो उसी देश के प्रति कृतघ्न बन रहे हैं। उन्होंने अनुपम खेर की सधी हुई प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने काफ़ी सभ्य भाषा में जवाब दिया है। उन्होंने किरण खेर के चंडीगढ़ से लगातार 2 बार सांसद चुने जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नसीर एक तुच्छ और नीचतापूर्ण तरीके से प्रलाप कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नसीरुद्दीन शाह का गुस्सा उनकी कुंठा को दिखाता है।

आपने पूरी ज़िदगी जिन पदार्थों का सेवन किया उनका असर है: ‘फ्रस्ट्रेटेड’ नसीर को अनुपम खेर ने दिया दो-टूक जवाब

अनुपम खेर जोकर है, मनोरोगी है, मुझे मुस्लिम होने का अहसास कराया जा रहा: नसीरुद्दीन शाह

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जेल में TMC का नेता रहा शेख शाहजहाँ, पर 14 महीने बाद भी खौफ में संदेशखाली: महिलाएँ बोलीं- हथियारों संग खुलेआम घूम रहे उसके...

संदेशखाली का गुंडा शेख शाहजहाँ जेल में है लेकिन उसके गुर्गे अब भी लोगों को धमकियाँ देते हैं। शाहजहाँ जेल में आराम से रह रहा है।

2021 में 80000 हिन्दू परिवारों को छोड़ना पड़ा था घर, मालदा-मुर्शिदाबाद में इस्लामी भीड़ का आतंक याद दिला रहा पुराने दिन: नावों में सवार...

मुर्शिदाबाद के धुलियान में 11-12 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव है। मुस्लिम भीड़ के उत्पात से हिंदू समुदाय पलायन को मजबूर हो रहा है।
- विज्ञापन -