Monday, June 16, 2025
Homeराजनीति'मेरा नाम कैप्टन तेज प्रताप यादव, उड़ाता था हवाई जहाज, वायुसेना में भी चुना...

‘मेरा नाम कैप्टन तेज प्रताप यादव, उड़ाता था हवाई जहाज, वायुसेना में भी चुना गया था’: लालू के 12वीं पास बेटे का दावा

तेज प्रताप यादव महज 12वीं पास हैं और उन्होंने कॉलेज में आगे दाखिल तो लिया था, लेकिन फेल होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाए। फिर उन्होंने पढ़ाई ही छोड़ दी थी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और रबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप अपने बयानों और वेशभूषा के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने एक और बड़ा दावा किया है, जो उनकी शैक्षिक योग्यता से मेल नहीं खाता। हसनपुर के विधायक ने ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ की बैठक में दावा कर दिया कि वो हवाई जहाज उड़ाया करते थे और उन्हें ‘कैप्टन’ कि पदवी भी मिली हुई थी। उन्होंने कह डाला कि उनका नाम ‘कैप्टन तेज प्रताप यादव’ है, लेकिन वो ‘कैप्टन’ लगाते नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें छोटे-छोटे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव है। बकौल तेज प्रताप यादव, उन्होंने भारतीय वायुसेना का न सिर्फ फॉर्म भरा था, बल्कि उन्हें चुन भी लिया गया था। उन्होंने दावा किया कि ‘बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट’ में दो साल और तीन साल के अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जिसमें से उन्होंने दो साल वाली ट्रेनिंग ली है। बकौल तेज प्रताप, उन्होंने छोटे जहाज उड़ाए हैं। उनके इस भाषण पर समर्थकों ने तालियाँ भी बजाई।

उन्होंने बताया कि उन्हें ‘Cessna 172’ नामक हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव है और कैप्टन शिवप्रकाश उनके इंस्ट्रक्टर थे। उन्होंने ये भी बताया कि राजनीति में आने से पहले उनकी इच्छा सेना में ही जाने की थी। NBT की खबर के अनुसार, तेज प्रताप यादव महज 12वीं पास हैं और उन्होंने कॉलेज में आगे दाखिल तो लिया था, लेकिन फेल होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाए। फिर उन्होंने पढ़ाई ही छोड़ दी थी।

बताते चलें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर विधायक बने थे। फिर 2015 में सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में स्वास्थ्य, जल संसाधन, पर्यावरण मंत्री बनाया गया था। हालाँकि, लगभग दो साल बाद ही ये सरकार गिर गई जब नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वो हसनपुर सीट विधायक चुने गए।

फिलहाल तेज प्रताप यादव अपनी ही पार्टी राजद से बगावत पर उतारू हैं और उनके भाई तेजस्वी यादव से उनकी ठनी हुई है। राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि तेज प्रताप यादव पार्टी में नहीं हैं। उन्हें पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन का इस्तेमाल करने की अनुमति भी नहीं है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने का क्या सवाल है, वह तो खुद निष्कासित हो चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -