Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजतेलंगाना में अब मुस्लिम JAC ने कॉन्ग्रेस को दिया समर्थन, विधानसभा चुनावों के लिए...

तेलंगाना में अब मुस्लिम JAC ने कॉन्ग्रेस को दिया समर्थन, विधानसभा चुनावों के लिए तहरीक मुस्लिम शब्बन और IUML पहले ही आ चुके हैं साथ

तेलंगाना मुस्लिम संगठनों की संयुक्त कार्यसमिति (TSMOJAC) ने आगामी विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। उसने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार ने जानबूझकर मुस्लिमों को किए गए वादों की जानबूझकर अनदेखी की है।

तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनावों में मुस्लिमों ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर (KCR) की पार्टी BRS और ओवैसी की AIMIM को जोरदार झटका दिया है। अब तेलंगाना मुस्लिम संगठन संयुक्त कार्यसमिति (TSMOJAC) ने आगामी विधानसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। TSMOJAC को JAC भी कहा जाता है।

इससे पहले तहरीक मुस्लिम शब्बान और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) कॉन्ग्रेस को समर्थन दे चुके हैं। राज्य में चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस को मुस्लिम संगठनों का बढ़ता जा रहा समर्थन, यहाँ चुनावी समीकरणोंं को पलट सकता है। TSMOJAC ने आरोप लगाया है कि बीते 10 सालों से बीआरएस और भाजपा के बीच आपसी राजनीतिक समझ की खिचड़ी पक रही है।

उसने बीआरएस पर मुस्लिमों को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया और कहा कि बीआरएस सरकार ने जानबूझकर मुस्लिमों से किए गए वादों को नजरअंदाज किया है। JSMOJAC ने ये भी आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार में उनके 12 फीसदी आरक्षण की भी अनदेखी की जा रही है।

JSMOJAC ने आगे कहा, “(एआई) एमआईएम पार्टी बीआरएस का समर्थन करने की वकालत करती है, जिसने मुस्लिम समुदाय से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय भेदभावपूर्ण रवैये वाली भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ राजनीतिक गठबंधन किया है।”

समिति ने कहा कि मुस्लिम समुदाय बीआरएस प्रशासन को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहा है। उसने केसीआर सरकार पर भाजपा के राष्ट्र-विरोधी कानून का समर्थन करने का आरोप भी लगाया। ये सब देखते हुए जेएसी ने मंगलवार (21 नवंबर,2023) को एक प्रेस रिलीज जारी कर मुस्लिम मतदाताओं से कॉन्ग्रेस को वोट देने की अपील की है।

इसमें कहा गया है, “हमने तेलंगाना मुस्लिम संगठनों की राज्य समिति, जेएसी की तरफ से इस विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। हम राज्य के सभी मुसलमानों से अनुरोध करते हैं कि वे इस एक बात पर एकजुट हों और मिलकर कॉन्ग्रेस को वोट दें और अपने वोट की ताकत दिखाएँ।”

TSMOJAC का मानना है कि कॉन्ग्रेस को समर्थन देने के बाद यदि राज्य में उसकी सरकार बनती है तो जेएसी के मुस्लिम घोषणापत्र की माँगों को लागू करवाने के लिए कॉन्ग्रेस पर दबाव बनाया जा सकता है।

जेएसी के राज्य संयोजक सैयद सलीम पाशा और सह-संयोजक शेख यूसुफ बाबा ने ये भी साफ कर दिया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों में कॉन्ग्रेस को समर्थन देने का फैसला राज्य में सत्ता में आने की स्थिति में मुस्लिम समुदाय को किए वादों को पूरा करने के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

जेएसी नेताओं के मुताबिक, कॉन्ग्रेस पार्टी की अल्पसंख्यक घोषणा मसौदा समिति ने उनसे संपर्क साधा था। उनका यह भी दावा है कि जेएसी की घोषणा पत्र में शामिल आठ अहम माँगों को कॉन्ग्रेस ने अपनी अल्पसंख्यक घोषणा पत्र में शामिल किया है।

इस दौरान जेएसी के नेताओं ने ये भी खुलासा किया कि 11 नवंबर 2023 को जेएसी की राज्य समिति और जिला समितियों के प्रमुखों की एक बैठक हुई थी। इसमें पता चला कि अधिकतर लोगों का झुकाव कॉन्ग्रेस पार्टी की तरफ हैं। इसे देखते हुए कॉन्ग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया गया।

बताते चलें कि तेलंगाना की कुल लगभग 3.52 करोड़ आबादी में 13 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। राज्य की 119 विधानसभा सीटों की लगभग 45 विधानसभा सीटों पर मुस्लिमों का खासा असर है। ऐसे में इन वोटों पर सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर बनी हुई है।

गौरतलब है कि 30 नवंबर 2023 को इन सीटों पर मतदान होना है। इसके नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आएँगे। इससे पहले इस चुनावी राज्य में बीजेपी, कॉन्ग्रेस, बीआरएस और AIMIM सभी पार्टियाँ वोटरों को लुभाने का भरसक प्रयास कर रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -