Wednesday, June 18, 2025
Homeराजनीतिविधानसभा चुनाव से 1 साल पहले त्रिपुरा CM विप्लब देब का इस्तीफा, शाह-नड्डा से...

विधानसभा चुनाव से 1 साल पहले त्रिपुरा CM विप्लब देब का इस्तीफा, शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद फैसला: अब संगठन को करेंगे मजबूत

राज्य में नए सीएम के चयन को लेकर शनिवार शाम को 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी। निवर्तमान मुख्यमंत्री को पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में लगाया जाएगा।

पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा (Tripura) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले चौंकाने वाला कदम उठाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Deb) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार (14 मई 2022) को उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेब मारायण आर्य को भेजा। उससे पहले वो गुरुवार को दिल्ली के दौरे पर थे और आज ही वापस त्रिपुरा गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर से मिलकर इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देब ने कहा कि पार्टी चाहती है कि वो संगठन को मजबूत करने पर काम करें। इससे गुरुवार को वो दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए आए थे। इस बीच खबर ये है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा राज्य के अंतरिम मुख्यमंत्री का प्रभार संभाल सकते हैं। जिष्णु देव वर्मा त्रिपुरा के राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

हालाँकि, अफवाहें तो ऐसी भी उड़ाई जा रही हैं कि पार्टी के अंदर कलह की स्थिति बनी हुई है। वहीं बिप्लब देब के मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने कहा, “हमें आश्चर्य हुआ है। पता नहीं किस बात ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। लेकिन जाहिर तौर पर उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हुई थी। पार्टी की कुछ योजनाएँ हो सकती हैं और हमें विश्वास है कि यह पार्टी केज्य लिए अच्छा होगा।”

भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, राज्य में नए सीएम के चयन को लेकर शनिवार शाम को 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, “निवर्तमान मुख्यमंत्री को पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में लगाया जाएगा। हमारे पास एक नया सीएम होगा।” उल्लेखनीय है कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य में अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से भाजपा ने रणनीतियाँ तैयार करना शुरू कर दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सतर्क रहने की जरूरत’- निज्जर मामले पर बोले कनाडाई पीएम, दोस्ती बढ़ाने पर की कवायद: G7 सम्मेलन में मार्क कार्नी से मिले पीएम मोदी,...

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने निज्जर हत्या के मामले पर कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है, पर मुझे बोलने से पहले सतर्क रहना होगा।

‘हमें पता है ईरान के नेता कहाँ छुपे हैं पर अभी उन्हें नहीं मारेंगे’- ट्रंप ने दी खुली चुनौती: खामेनेई ने भी किया युद्ध...

ट्रंप ने कहा हम जानते है खामेनेई कहाँ है, अभी उन्हें मारेंगे नहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा देश की आजादी को नुकसान पहुँचाने वाले के खिलाफ है हम
- विज्ञापन -