Wednesday, November 13, 2024
Homeराजनीतिगठबंधन के नेता ने उद्धव से कहा - ध्यान से पढ़िए NPR-NRC: दिल्ली में...

गठबंधन के नेता ने उद्धव से कहा – ध्यान से पढ़िए NPR-NRC: दिल्ली में मोदी-ठाकरे मिले, मुंबई में कई दिल-जले!

"हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम, NPR और NRC पर चर्चा की है। मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है। किसी को सीएए से डरना नहीं चाहिए।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुध उद्धव ठाकरे ने सीएए को लेकर मीडिया के सामने शनिवार को अपनी राय खुलकर दी। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। यह कानून किसी की नागरिकता नहीं लेगा। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी की भूमिका निभा रहे दलों ने उद्धव को फ़िर से इस कानून को पढ़ने की नसीहत दे डाली है। उद्धव ठाकरे के बयान और सहयोगी पार्टियों के द्वारा उन पर कटाक्ष को लेकर गठबंधन में रार बढ़ती ही जा रही है।

महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य के साथ शनिवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम, NPR और NRC पर चर्चा की है। मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है। किसी को सीएए से डरना नहीं चाहिए।”

महाराष्ट्र के मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि यह कानून (CAA) किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है। बल्कि यह कानून पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। इसलिए इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

उद्धव के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। बयान पर सबसे पहले प्रक्रिया देते हुए कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने उद्धव को इसे फिर से पढ़ने की नसीहत दे दी और ट्वीट करते हुए कहा, “जब उद्धव पूरे कानून को ध्यान से पढ़ेंगे तब उन्हें समझ आएगा कि NPR और NRC में बहुत फर्क नहीं है। एक बार आप NPR पर सहमत हुए तो NRC को नहीं रोक पाएँगे।” CAA पर तिवारी ने कहा कि सरकार को संविधान के अनुसार इसके प्रारूप में परिवर्तन करने होंगे। संविधान में स्पष्ट है कि धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जा सकती।

बता दें कि शनिवार को अपने बेटे आदित्य के साथ दिल्ली आए उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात के बाद गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी मुलाक़ात की थी। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) और कॉन्ग्रेस के समर्थन से मिली-जुली सरकार चला रहे हैं। एक ओर जहाँ NCP और कॉन्ग्रेस नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर शिवसेना इसके समर्थन में दिखाई दे रही है। ऐसे में महाराष्ट्र गठबंधन सरकार में कहीं न कहीं आपसी मतभेद की स्थिति बनी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर मुस्लिमों को जबरन नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल मांस’, एअर इंडिया का बड़ा फैसला: जानें यह कैसे सही दिशा में कदम

देश की प्रमुख एयरलाइन एअर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अब गैर-मुस्लिम यात्रियों को हलाल माँस नहीं परोसेगी।

बढ़कर 21% हुए मुस्लिम, 54% तक घटेंगे हिंदू: बांग्लादेशी-रोहिंग्या बदल रहे मुंबई की डेमोग्राफी, TISS की जिस रिपोर्ट से घुसपैठ पर छिड़ी बहस उसके...

अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों का घुसपैठ मुंबई में बड़े पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव ला रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -