Thursday, September 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर मोदी सरकार सख्त, निगरानी के लिए बनाई...

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर मोदी सरकार सख्त, निगरानी के लिए बनाई समिति: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से भी बात करेगा केंद्र

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। उनके घरों एवं मंदिरों को लूटा और जलाया जा रहा है। हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है। बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदू भागकर भारतीय सीमा की ओर आ रहे हैं।

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर मुल्क छोड़ दिया है। वहाँ नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन कर दिया है। इसके बावजूद वहाँ हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थम नहीं रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर नजर रखने के लिए एक कमेटी गठित की है।

यह कमिटी हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों पर हो रहे अत्याचार और मौजूदा हालात का जायजा लेगी। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक वर्ग की सुरक्षा और उनकी संपत्ति का संरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए बांग्लादेश सरकार से भारत बात करेगा। इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है।

उन्होंने लिखा, “बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित की है। यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेगी, ताकि वहाँ रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस समिति की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के ADG करेंगे।”

बता दें कि गुरुवार (8 अगस्त) की शाम को बैंकर मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं का मुद्दा उठाया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा था, “हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी, जिससे हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।”

बता दें कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। उनके घरों एवं मंदिरों को लूटा और जलाया जा रहा है। हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उनकी महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है। बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों से हिंदू भागकर भारतीय सीमा की ओर आ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -