Saturday, July 19, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयनया गाना रिलीज होने के 1 दिन बाद ही अमेरिकी रैपर की हत्या: जहाँ...

नया गाना रिलीज होने के 1 दिन बाद ही अमेरिकी रैपर की हत्या: जहाँ से डाइस खेलते हुए पोस्ट की थी सेल्फी, वहीं पर ‘Takeoff’ को मार दी गोली

Quavo को इस घटना में कोई चोट नहीं आई। इस शूटिंग से कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर 'Takeoff' ने 'Bowling Alley' से एक सेल्फी पोस्ट की थी।

अमेरिका के हॉस्टन में ‘Migos’ हिपहॉप ग्रुप के रैपर Takeoff की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। टेक्सास प्रांत के दक्षिण-पूर्वी शहर में हुई इस घटना के बाद रैपर के फैंस में निराशा की लहर है और ट्विटर पर ‘RIP Takeoff’ लिख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनकी उम्र मात्र 28 वर्ष थी। ये घटना तड़के 2:30 बजे हुई है। ‘Bowling’ खेल वाले एक जगह पर उनकी हत्या हुई। Takeoff वहाँ एक अन्य रैपर Quavo के साथ डाइस खेल रहे थे।

बताया जाता है कि इसी बीच विवाद शुरू हो गया और किसी ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सिर के पास रखी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से सामने आए फुटेज में Quavo को ऑरेंज शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि जो कुछ अन्य लोगों के साथ Takeoff को घेर कर खड़े थे। इसके बाद Quavo ने मदद के लिए आवाज़ भी लगाई। 2 अन्य लोगों को भी गोली लगी है, जिन्हें प्राइवेट गाड़ियों से अस्पताल ले जाया गया।

Quavo को इस घटना में कोई चोट नहीं आई। इस शूटिंग से कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर ‘Takeoff’ ने ‘Bowling Alley’ से एक सेल्फी पोस्ट की थी। उससे पहले Quavo ने जन्मदिन मना रहे कारोबारी जैस प्रिंस के साथ ड्राइविंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। ‘Takeoff’ का असली नाम ‘Kirsnik Khari Ball’ था और वो ‘Migos’ समूह के सबसे युवा सदस्य थे। Quavo उनके चाचा थे, और ‘Offset’ कजन भाई।

2008 में जॉर्जिया में ये सभी एक ग्रुप के रूप में सामने आए थे। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने दिए। 2013 में आया ‘Versace’ उनका पहला बड़ा हिट गाना था। 2016 में ‘Bad and Boujee’ से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की। चाचा-भतीजे ने मिल कर हाल ही में एक ‘Unc & Phew’ प्रोजेक्ट शुरू किया था और सोमवार (31 अक्टूबर, 2022) को ही उनका नया गाना ‘Messy’आया था। ‘Tkaeoff’ इससे पहले भी विवादों में रहे थे। फ्लाइट और यूनिवर्सिटी विवाद के अलावा उनपर यौन शोषण के आरोप भी लगे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘TMC विकास के आगे दीवार है’- बंगाल में गरजे पीएम मोदी, अपराधियों पर दीदी की ‘ममता’ पर भी साधा निशाना: सड़क-बिजली-गैस-रेल समेत ₹5,400 करोड़...

पीएम मोदी ने दुर्गापुर में ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति जैसे मुद्दों को उठाया।

गुजरात की जिस रिफायनरी से रोशन होता है यूरोप, उसी पर EU ने लगा दिया बैन: रूसी तेल को बनाया बहाना, रोसनेफ्ट की हिस्सेदारी...

रूस पर नए EU प्रतिबंधों में भारत की रिफाइनरी और ध्वज रजिस्ट्री शामिल हैं, जिससे रूसी तेल व्यापार और बैंकिंग प्रणाली को बड़ा झटका लगा है।
- विज्ञापन -