पाकिस्तान के ‘ऑपरेशन बनियान उन मार्सोस’ पर तैयार किए गए डोजियर के मानचित्रों में पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात, पंजाब, गुजरांवाला, भवालनगर, अटक और छोर पर हुए हमलों को दर्शाया गया है। भारतीय वायु सेना और सैन्य संचालन महानिदेशक ने पिछले महीने के हमलों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जगहों पर हुए हमलों का खुलासा नहीं किया था।

हाल ही में हुए इस खुलासे से नई दिल्ली से सीजफायर के लिए इस्लामाबाद की अपील को समझा जा सकता है। इसके अलावा डोजियर से पाकिस्तान की कलई भी खुल रही है। पाकिस्तान ने भारतीय पक्ष को काफी नुकसान पहुँचाने का दावा किया था और भारतीय हमलों में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है, ये भी कहा था।
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय जवाबी हमले के दायरे और उसकी व्यापकता को अच्छी तरह से समझाया जा सकता है। इस स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान ने 8 अतिरिक्त लक्ष्यों की जानकारी दी है।
मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा उपलब्ध कराई गई सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे के खिलाफ भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों से होने वाले विनाश को दिखाया था। इसमें मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय सहित नौ लक्ष्यों को निशाना बनाया गया था। मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल उन जगहों में शामिल थे, जिन पर ऑपरेशन के दौरान हमला किया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी हिस्से में रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। जबकि नई दिल्ली ने साफ कहा था कि उसने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।
पाकिस्तान पर जवाबी हमले में भारत ने 11 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकबाबाद उन ग्यारह हवाई ठिकानों में शामिल थे जिन्हें निशाना बनाया गया। तीन दिनों तक चली यह तनातनी तब खत्म हुई जब पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ एक रेडलाइन खींच दी है। भारत में अब कोई भी आतंकवादी हमला युद्ध अपराध माना जाएगा, जिसके लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
हाल में हुए संघर्ष के दौरान भारतीय सैन्य क्षमताओं का स्पष्ट रूप से प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, जैसा कि पाकिस्तान के डोजियर से पता चलता है, भारत ने जितना स्वीकार किया है, उससे कहीं ज़्यादा जोरदार और दूर तक हमला किया।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर बदले की कार्रवाई की थी। पहलगाम में 26 मासूम लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इसका जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।