Monday, March 17, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'कम उम्र की लड़कियाँ पसंद हैं': बंदूक की नोंक पर 14 साल की नाबालिग...

‘कम उम्र की लड़कियाँ पसंद हैं’: बंदूक की नोंक पर 14 साल की नाबालिग से रेप मामले में Pak क्रिकेटर पर FIR, वीडियो वायरल करने की धमकी

FIR में लड़की ने कहा है कि यासिर शाह के दोस्त फरहान ने न सिर्फ बंदूक की नोंक पर उसका रेप किया और प्रताड़ित किया, बल्कि इस घटना का वीडियो भी बना लिया।

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह पर 14 साल की एक नाबालिग लड़की से बंदूक की नोंक पर बलात्कार करवाने का आरोप लगा है। टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय यासिर शाह के खिलाफ इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 14 साल की लड़की से रेप और प्रताड़ना में शामिल होने के आरोप उन पर लगे हैं। FIR में लड़की ने कहा है कि यासिर शाह के दोस्त फरहान ने न सिर्फ बंदूक की नोंक पर उसका रेप किया और प्रताड़ित किया, बल्कि इस घटना का वीडियो भी बना लिया।

लड़की ने बताया, “जब मैंने व्हाट्सएप्प पर यासिर शाह से संपर्क किया और उन्हें उनके दोस्त द्वारा की गई इस करतूत के बारे में बताया, तो उन्होंने मेरा मजाक बनाया और कहा कि उन्हें कम उम्र की लड़कियाँ खासी पसंद हैं।” साथ ही यासिर शाह ने लड़की को धमकी दी कि अगर वो पुलिस के पास गई तो उसे इसका बुरा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यासिर शाह ने कहा कि वो एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और कई उच्च-स्तरीय अधिकारियों को भी जानते हैं।

लड़की ने आरोप लगाया कि यासिर शाह और उनके दोस्त फरहान मिल कर कई नाबालिग लड़कियों का बलात्कार कर चुके हैं और उनके वीडियोज भी बनाए हैं। ‘पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB)’ ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि मौजूदा करार में शामिल एक खिलाड़ी पर कुछ आरोप लगने का मामला उसके संज्ञान में आया है। PCB ने पूरी सूचनाएँ जुटा कर प्रतिक्रिया देने की बात कही है। पीड़िता 10वीं की छात्र है। यासिर शाह को वो पहले से जानती थी।

उसने बताया कि यासिर शाह के घर ही उसकी मुलाकात फरहान से हुई थी और फोन से उससे बातचीत भी हुई थी। ट्यूशन से लौटते समय फरहान उसे टैक्सी से कहीं ले गया। उसने लड़की का रेप किया और किसी को बताने पर हत्या की धमकी दी। फरहान ने उसे ब्लैकमेल कर के दोबारा भी बलात्कार किया। यासिर शाह ने ऑफर दिया कि वो लड़की को एक फ़्लैट भी देंगे और 18 की होने तक फरहान से शादी तक उसका खर्च भी चलाएँगे। कई लड़कियों को ऐसे ही जाल में फँसाने की बात सामने आई है।

35 वर्षीय यासिर शाह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न के बड़े फैन हैं और मैदान पर भी उनकी नक़ल करते हैं। 46 टेस्ट मैचों में उन्होंने अब तक 235 विकेट हैं, जबकि 25 वनडे मैचों में 24 विकेट उनके नाम हैं। उन्होंने दो T20 मैच भी खेले हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वो बल्लेबाजी में भी दमखम रखते हैं और टेस्ट में उनके नाम एक शतक भी है। उन्होंने सितंबर 2011 में वनडे और अक्टूबर 2014 में टेस्ट मैचों में डेब्यू किया। उनका जन्म स्वाबी शहर में हुआ था, जिसकी सीमाएँ अफगानिस्तान में लगती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सरकार से लिया केवल ₹1, लेकिन टैक्स में दिए ₹396 करोड़: ट्रस्ट ने बताया- जून तक पूर्ण हो जाएगा अयोध्या राम मंदिर का काम,...

श्रद्धालु राम मंदिर को 944 किलोग्राम चाँदी भेंट कर चुके हैं। ट्रस्ट इन्हें चाँदी की ईंटों के रूप में बदल कर जमा कर रहा है। सोने के भी काफी आभूषण प्राप्त हुए हैं।

भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो, भो#@वाले, चिल कर यार… लालू के बेटे की धुलाई करने वाला AI Grok क्या बला है, बातों से...

एक यूजर ने कमेंट किया कि तेज प्रताप तुझे बंद करा देंगे, जिसके बाद ग्रोक ने और मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
- विज्ञापन -