पाकिस्तान में उसके ही पूर्व राजनयिक शौकत मुकादम की 27 साल की बेटी नूर मुकादम की बेरहमी से हत्या करने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नूर को पहले गोली मारी गई और फिर उसका गला रेता गया। इस मामले में पुलिस ने जहीर जकीर को गिरफ्तार किया है। नूर की लाश जहीर के इस्लामाबाद के घर से ही बरामद की गई थी।
रिपोर्टों के अनुसार जहीर और नूर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। बताया जा रहा है कि ब्रेकअप की वजह से जहीर उससे नाराज था। मंगलवार 20 जुलाई 2021 को उसने हत्या को अंजाम दिया। इस घटना में एक और व्यक्ति जख्मी भी हो गया। डॉन ने पुलिस के हवाले से बताया है कि जकीर पाकिस्तान के एक बड़े कारोबारी का बेटा है। उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। वहीं मृतका के पिता शौकत मुकादम दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।
नूर के पिता की शिकायत पर जहीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शौकत मुकादम ने शिकायत में कहा है कि वे 19 जुलाई की शाम बकरीद के लिए बकरी खरीदने रावलपिंडी गए थे। उनकी पत्नी दर्जी से कपड़े लेने गई थी। शाम को जब वह घर लौटे तो बेटी घर में नहीं थी। उसका मोबाइल बंद था। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद नूर ने उन्हें कॉल कर बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ लाहौर जा रही है और एक-दो दिन में वापस आ जाएगी। लेकिन इसके बाद उन्हें कोशर पुलिस थाने से बेटी की हत्या किए जाने का कॉल आया।
اسلام آباد سیکٹر 4/F-7 میں خاتون کے قتل کا معاملہ قتل کی اطلاع ملتےہی سینئر افسران نےموقع واردات پر پہنچ کر تحقیقات شروع کردیں۔ قتل میں ممکنہ طور پر ملوث ظاہر جعفر نامی شخص کو موقع واردات سے گرفتار کرکے تھانہ منتقل کردیاگیا۔
— Islamabad Police (@ICT_Police) July 20, 2021
وقوعہ کا مقدمہ درج کیا جارہا ہے#IslamabadPolice
घटना पर अपना दुख जाहिर करते हुए पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने ट्वीट किया है, “एक वरिष्ठ सहयोगी और पाकिस्तान के पूर्व राजदूत की बेटी की हत्या से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना, और मुझे उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के लिए अपराधी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब अफगानी राजदूत की बेटी को प्रताड़ित किए जाने की घटना के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कूटनयिक संबंधों में तल्खी आ चुकी है। शनिवार (17 जुलाई 2021) को पाकिस्तान में तैनात अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल को अगवा कर प्रताड़ित किए जाने की घटना सामने आई थी।