Tuesday, March 19, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'कुरान पर हाथ रखकर कह रही हूँ, गर्लफ्रेंड को सुनाने के लिए मुझे देता...

‘कुरान पर हाथ रखकर कह रही हूँ, गर्लफ्रेंड को सुनाने के लिए मुझे देता था जिस्मानी और जहनी दर्द’

मोहसिन ने कुरान पर हाथ रखकर 50 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए। मामला यहीं नहीं रुका, अब उनकी पत्नी ने भी कुरान पर हाथ रखकर पति पर और संगीन आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तान के जाने माने गायक और अभिनेता मोहसिन अब्बास और उनकी पत्नी फातिमा सोहल के मामले में एक नया मोड़ आया है। दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल और गंभीर होता जा रहा है। अभिनेता मोहसिन पर उनकी पत्नी फातिमा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और इसके बारे में फातिमा ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर आपबीती बताई थी। साथ ही, उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे और हाथ पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।

इसके बाद मोहसिन ने कुरान पर हाथ रखकर 50 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए। मामला यहीं नहीं रुका, अब उनकी पत्नी ने भी कुरान पर हाथ रखकर पति पर और संगीन आरोप लगाए हैं।

‘मुझे जिस्मानी दर्द देता था’

फातिमा ने अपने अभिनेता पति मोहसिन अब्बास पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कुरान हाथ में उठाकर आरोपों को और मजबूती से दोहराया। फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुरान पर हाथ रखकर अपनी आपबीती सुनाई। फातिमा ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहसिन का अपनी गर्लफ्रेंड से नाजायज संबंध हैं। उन्होंने विवाह के बाद भी संबंध बरकरार रखा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फातिमा ने कहा- “जिस नाज़िश जहाँगीर को वो अपनी ‘केवल फ्रेंड’ बता रहा है, वो उनकी गर्लफ्रेंड है। उसके साथ मोहसिन का अफेयर है। इतना ही नहीं अपनी गर्लफ्रेंड को सुनाने के लिए वो मुझे हमेशा उससे फोन पर बात करते हुए गंदी-गंदी गालियाँ देता था। कई बार फोन लगाने के बाद वो मुझे जिस्मानी दर्द देता था साथ ही जहनी तौर पर भी दर्द देता था।”

‘कुरान पर हाथ रखकर कह रही हूँ, उसने मुझे बहुत मारा है’

पाकिस्तानी गायक-हीरो ने पत्नी के मारपीट के आरोपों को खारिज किया था। उनका कहना था कि अगर उन्होंने मारपीट की है तो फातिमा को मेडिकल कराना चाहिए। इस पर फातिमा ने कुरान पर हाथ रखकर कहा कि जब अभी वो मीडिया में कई लोगों के सामने मोहसिन से मिलीं तब उन्हें पहली बार डर नहीं लगा, लेकिन वो अब मोहसिन के हिंसक रूप से डरने लगी हैं।

‘मेरे तो पति में कमी है तो कोई दूसरा क्या करेगा?’

हालाँकि, मोहसिन ने पत्नी के मारपीट के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि फातिमा को मैंने मारा है तो उसे मेडिकल कराना चाहिए। इस पर फातिमा ने कहा कि वो अब मोहसिन के हिंसक रूप से डरने लगी हैं।फातिमा ने कहा कि अपना घर बचाने के लिए वह मोहसिन की गर्लफ्रेंड नाज़िश से मिलने गई थी। उन्होंने जहाँगीर से गुजारिश की कि वे उनके घर में परेशानी का सबब ना बनें, फातिमा ने कहा- “लेकिन मेरे तो पति में कमी है तो कोई दूसरा क्या करेगा?”

फातिमा ने कहा कि उन्होंने परेशान होकर यह कदम उठाया है। अब उन्होंने अपने पति की बहुत सारी हिंसा बर्दाश्त कर ली है और अब वे अपने बच्चे को इन सब से बाहर लेकर जाना चाहती हैं।

‘मैं जब अस्पताल में कराह रही थी, तब मेरा पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सो रहा था’

फातिमा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “सामाजिक दबाव कहें या फिर मेरा अपना आत्‍मविश्‍वास, मुझे नहीं पता, लेकिन अपने बच्‍चे के लिए मैंने इस शादी को चलाना चाहा। 20 मई 2019 को एक प्‍यारा सा बेटा हुआ, कुछ दिक्‍कतों की वजह से मेरी सर्जरी हुई। जब मैं लाहौर ऑपरेशन थियेटर में थी, मेरे पति अपनी गर्लफ्रेंड नाज़िश जहाँगीर, जो कि एक मॉडल और एक्‍टर हैं, उसके साथ कराची में सो रहे थे।”

मोहसिन और फातिमा की एक पुरानी तस्वीर

अपना दर्द लिखते हुए फातिमा ने कहा, “ये सब करने के बाद मुझे नहीं पता कि मैं अपने बच्चे को कैसे बचाऊँगी, लेकिन मैं जानती हूँ कि अल्लाह मेरे साथ हैं। मैं काफी गालियाँ सुन ली हैं, काफी पीटी जा चुकी हूँ। मैं काफी तलाक की धमकियाँ सुन ली हैं। अब ये सब कुछ बहुत हो गया, मैं सारे सबूत भी यहाँ डाल रही हूँ।” फातिमा ने आखिर में लिखा, “मोहसिन, अब तुमसे मैं कोर्ट में मिलूँगी। सच बोलता है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग़रीबी का सफाया, आतंक पर प्रहार, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, किसानों की समृद्धि, युवाओं को अवसर… कर्नाटक में PM मोदी ने बताया क्यों 400 पार,...

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने भाजपा का काम देखा है, पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकताएँ हैं - विकास, ग़रीब कल्याण और सामर्थ्यवान भारत।

बिहार में NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा, चाचा पर भारी पड़ा भतीजा: माँझी-कुशवाहा को एक-एक सीट, जानिए किस पार्टी के हिस्से में...

लोजपा (रामविलास) के हिस्से में जो सीटें गई हैं, वो हैं - हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई और खगड़िया। गया से HAM तो करकट से RLJP ताल ठोकेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe