श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) देश छोड़कर मालदीव पहुँच गए हैं। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के मीडिया प्रभाग ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका की वायुसेना के विशेष विमान की मदद से गोटाबाया राजपक्षे पत्नी और बॉडीगार्ड के साथ मालदीव (Maldives) की राजधानी माले पहुँचे हैं।
राष्ट्रपति के भागने के बाद श्रीलंका ने ‘स्टेट ऑफ इमरजेंसी’ की घोषणा कर दी है। साथ ही राजधानी कोलंबो सहित देश के पश्चिमी इलाके में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
Sri Lankan Prime Minister’s office confirms that President Gotabaya Rajapaksa left the country: Sri Lankan Prime Minister’s Media Division#SriLankaCrisis
— ANI (@ANI) July 13, 2022
इसी बीच श्रीलंका के सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारत ने गोटाबाया को मालदीव भागने में मदद की। इस अफवाह पर भारतीय उच्चायोग ने तत्काल ट्वीट करके इसका पुरजोर खंडन किया है।
Sri Lankan President, the first lady along with 2 bodyguards were subjected to full approval by Ministry of Defense for immigration, customs & other laws to fly to Maldives. Air Force aircraft was provided to them in early morning of July 13: Sri Lankan Air Force Media Director
— ANI (@ANI) July 13, 2022
श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करके कहा, “उच्चायोग आधारहीन और अटकलों पर आधारित मीडिया में आई उन सभी खबरों को खंडन करता है, जिसमें कहा गया है कि भारत ने गोटाबाया राजपक्षे और बासिल राजपक्षे के श्रीलंका छोड़कर जाने में मदद की। यह बार-बार कहा गया है कि भारत श्रीलंका की जनता का समर्थन करना जारी रखेगा, क्योंकि वे समृद्धि करना चाहते हैं। लोकतांत्रिक तरीके और मूल्यों के जरिए प्रगति चाहते हैं। साथ ही लोकतांत्रिक संस्थान और संवैधानिक ढाँचा विकसित करना चाहते हैं।”
as they seek to realize their aspirations for prosperity and progress through democratic means and values , established democratic institutions and constitutional framework.(2/2)
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) July 13, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के कागज पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। इसका ऐलान आज किया जाएगा। राजपक्षे के इस्तीफे के बाद अब देश में राष्ट्रपति की कमान संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्दना के हाथों में आ जाएगी। गोटबाया को 2019 में राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। जानकारी के मुताबिक, राजपक्षे के देश छोड़ने की खबर के बाद से जनता में जबरदस्त गुस्सा है। प्रदर्शनकारी अब श्रीलंकाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
#WATCH | Protestors head towards Sri Lankan Prime Minister’s office as protest breaks out again in Colombo as the crisis in the country deepens pic.twitter.com/GJvA5RVCml
— ANI (@ANI) July 13, 2022
बता दें कि मंगलवार (12 जुलाई 2022) तड़के राष्ट्रपति के भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने अमेरिका जाने की कोशिश की थी, लेकिन कोलंबो के मुख्य हवाईअड्डे के वीवीआईपी लाउंज के जरिए उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया। इसके बाद राजपक्षे को हवाईअड्डा छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
गौरतलब है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर लोगों में उपजे असंतोष के बाद राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है। कब्जे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति भवन में रखी गोटबाया राजपक्षे की करोड़ों रुपए की नकदी प्रदर्शनकारियों के हाथ लगी है। इसका एक वीडियो भी वायरल भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों में से एक नोटों की गड्डियाँ गिन रहा है। वहीं एक प्रदर्शनकारी नोटों का बंडल दिखा रहा है।