Tuesday, November 5, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअमेरिका में 59 वर्षीय भारतीय की हत्या, रिचर्ड लुईस ने चेहरे पर मुक्का मार...

अमेरिका में 59 वर्षीय भारतीय की हत्या, रिचर्ड लुईस ने चेहरे पर मुक्का मार जमीन पर गिराया… मरने के लिए छोड़ भाग गया, Video वायरल

इस घटना के तुरंत बाद रिचर्ड लुईस नाम के आरोपित को साउथ मेरिडियन एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया।

अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में एक भारतीय-अमेरिकी मोटल मैनेजर की पार्किंग में हिंसक हमले के बाद मौत हो गई। ये वारदात, 22 जून 2024 की रात हुई, जब 59 साल के हेमंत शांतिलाल मिस्त्री को एक व्यक्ति ने बहस के बाद मुक्का मार दिया। कथित तौर पर मिस्त्री ने उस व्यक्ति को मोटल के सामने से अपना सामान हटाने को कहा था। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो व्यक्ति मिस्त्री से बहस करता दिख रहा है और अचानक उनपर हमला करता दिख रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओक्लाहामा में 41 वर्षीय रिचर्ड लुईस ने मिस्त्री के चेहरे पर मुक्का मार दिया। इस क्रूर हमले में मिस्त्री बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, जबकि लुईस मौके से भाग गया। ओक्लाहोमा सिटी पुलिस विभाग को रात करीब 10:00 बजे एक इमरजेंसी कॉल मिली और पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि मिस्त्री बेहोश पड़े थे। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अगले दिन शाम करीब 7.40 बजे उनकी मौत हो गई।

ओक्लाहोमा सिटी पुलिस विभाग के मिन्सिग्टन डिलन क्विर्क ने कहा, “झड़प के दौरान एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।” मारपीट की इस घटना का वीडियो किसी ने शूट कर लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में सफेद टी-शर्ट पहने मिस्त्री और आसमानी नीले रंग की टी-शर्ट पहने लुईस के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है, जो जल्द ही हिंसक हो गई। इसमें आरोपित तेजी से मिस्त्री के मुँह पर मुक्का मारता है और वो तुरंत पीछे की तरफ गिर जाते हैं। इसके बाद हमलावर ने उन्हें बचाने की कोई कोशिश नहीं की और अपना सामान उठाकर वहाँ से निकल गया।

इस घटना के तुरंत बाद रिचर्ड लुईस नाम के आरोपित को साउथ मेरिडियन एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे हिरासत में ले लिया गया और वर्तमान में उसे $100,000 के बॉन्ड पर ओक्लाहोमा काउंटी जेल में रखा गया है। उस पर गंभीर हमले और मारपीट के आरोप हैं। उस पर सेकंड डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

15 साल की दलित नौकरानी की हत्या में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद निशाद और उसकी बीवी, लेकिन मीडिया ने ‘दीवाली’ को घसीटा: हिंदुओं से ये...

जिस दलित नौकरानी की हत्या में पुलिस ने मुस्लिम दंपती को गिरफ्तार किया है, मीडिया ने उसकी खबर को भी 'दीपावली' से जोड़ दिया।

भारत-बांग्लादेश-म्यांमार को काटकर ईसाई मुल्क बनाने की रची जा रही साजिश? जिस अमेरिकी खतरे से शेख हसीना ने किया था आगाह, वह मिजोरम CM...

मिजोरम CM लालदुहोमा ने कहा, "हमें गलत बाँटा गया है और तीन अलग-अलग देशों में तीन अलग सरकारों के अधीन रहने के लिए मजबूर किया गया है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -