Saturday, September 14, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाचीन ने की फायरिंग, हमने दिखाया संयम... देश की सुरक्षा किसी भी कीमत पर:...

चीन ने की फायरिंग, हमने दिखाया संयम… देश की सुरक्षा किसी भी कीमत पर: चायनीज झूठ पर इंडियन आर्मी का हथौड़ा

"चीन की सेना बेशर्मी से करारों का उल्लंघन कर रही है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त है, जो आक्रामक हैं। जब मना किया गया तो उन्होंने भारतीय सेना को उकसाने के लिए फायरिंग की। लेकिन हमारी सेना ने..."

पूर्वी लद्दाख में LAC पर सोमवार (सितम्बर 7, 2020) की रात हुए संघर्ष को लेकर भारत की सेना ने आधिकारिक बयान जारी किया है। सेना ने बताया है कि भारत सीमा पर तनाव को कम करने और स्थिति को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन चीन स्थिति को बिगाड़ने के लिए लगातार भड़काऊ गतिविधियों में लगा हुआ है। भारतीय सेना ने कहा कि उन्होंने न तो फायरिंग की है, न LAC को पार किया है और न ही किसी अन्य आक्रामक माध्यम का इस्तेमाल किया है।

भारतीय सेना ने आरोप लगया कि चीन की सेना बेशर्मी से करारों का उल्लंघन कर रही है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त है, जो आक्रामक हैं। ये सब ऐसे समय में किया जा रहा है जब सैन्य, राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से तनाव कम करने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत लगातार जारी है। 7 सितम्बर की रात हुई घटना को लेकर भारतीय सेना ने कहा कि LAC पर उसकी एक फॉरवर्ड पोजीशन को निशाना बनाने का प्रयास किया गया।

बताया गया कि जब चीन की फ़ौज को इसके लिए मना किया गया तो उन्होंने भारतीय सेना को उकसाने के लिए फायरिंग की। उन्होंने ही हवा में कुछ राउंड्स गोलियाँ चलाईं। भारतीय सेना ने बताया कि उनके जवानों ने इस अवसर पर जिम्मेदार तरीके से व्यवहार करते हुए समझदारी और धैर्य का प्रदर्शन किया, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही। सेना ने कहा कि वो सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लेकिन, साथ ही सेना ने ये भी कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता की वो किसी भी कीमत पर रक्षा के लिए तैयार हैं। चीन के बयान को लेकर सेना ने कहा कि वो अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को बहकावे में डालने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं। भारतीय सेना ने चीन के उस आरोप को साफ़ नकार दिया, जिसमें उसने भारत पर LAC पार कर के गोलीबारी करने के आरोप लगाए थे। इस बयान के बाद एक बार फिर चाइना की पोल खुल गई है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि लद्दाख़ सीमा पर बनी तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय सेना ने काला टॉप और हेलमेट टॉप जैसी रणनीतिक जगहों पर डेरा डाला हुआ है, जिससे चीन बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में चीन की ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA)’ ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया और अपनी सीमा तक भूल गए। इसी बीच भारतीय सेना ने खतरे को भाँप कर वार्निंग शॉट दागे। इसके तहत हवा में फायरिंग कर के दुश्मन को आगे न बढ़ने की चेतावनी दी जाती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

हरियाणा के सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया हिजाब, भड़के ग्रामीणों ने किया विरोध: प्रिंसिपल ने माँगी माफी, बोलीं- ईद का था कार्यक्रम

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहनाया गया। इस पर बवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने माफी माँग ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -