इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है, जहाँ उसने पाकिस्तानी टीम के छक्के छुड़ा रखे है। आतंक के गढ़ पाकिस्तान में तमाम आशंकाओं के बावजूद इंग्लैंड की टीम पहुँच कर टेस्ट मैच खेल रही है। मैच से पहले इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार भी हो गए थे। इसी बीच इंग्लिश कमेंटेटर एलेक्जेंड्रा हार्टली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तान में बिकनी पहन कर धूप सेंकती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो से पाकिस्तान के सलामी कट्टरपंथी नाराज़ हैं।
ये वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित सेरेना होटल का है, जिसमें वो एक पूल किनारे दिख रही हैं। वीडियो में उन्होंने सिर्फ अपनी टाँगें ही दिखाई हैं। अहमद फ़ाज़ नामक पाकिस्तानी ने आक्रोश जताते हुए लिखा, “क्या यह इस्लामी गणतंत्र पाकिस्तान है?”
Is this Islamic Republic of Pakistan 🤔
— Ahmad Fraz (@ahmadfr31157003) November 29, 2022
वहीं सऊद नाम के मुस्लिम ट्विटर यूजर ने उन्हें सलाह दी कि वो ‘उचित कपड़े’ पहनें, वरना अगर होटल के कर्मचारी उन्हें घूरते हैं तो इसके लिए उन्हें जिम्मेदार न ठहराएँ। उक्त यूजर ने उन्हें बाजार से तैराकी के ‘उचित कपड़े’ खरीदने की सलाह दे डाली।
Please wear proper clothes or don't regret if the hotel staff stared at you….there are full swimming outfits as well in the market very easy to buy…..
— Saud (@rockstar_intown) November 29, 2022
वहीं मलिक राशिद ने पोछा, “क्या आपको अपनी टाँगें दिखानी ज़रूरी है?”
Was it necessary to show your legs too
— Malik Rashid (@donotsilly) November 29, 2022
वहीं एमी आबिद नाम के यूजर ने उन्हें पाकिस्तान की संस्कृति का ख्याल रखने की चेतावनी दी। उसने धमकाया कि एलेक्सा हार्टली पाकिस्तान में इस तरह की संस्कृति का प्रचार-प्रसार न करें और मेहमाननवाजी का गलत फायदा न उठाएँ। 29 वर्षीय एलेक्सा हार्टली बीबीसी की टीम की तरफ से मैच को कवर करने के लिए आई हैं। 29 वर्षीय एलेक्सा इससे पहले कई क्रिकेट सीरीज को कवर कर चुकी हैं।
We welcome you in the land of hospitality but please take care of the culture of Pakistan sorry to say but please don't promote this type of culture among Pakistani.
— Amy_Abid 🇵🇰 (@amy_sayssss) November 29, 2022
वहीं एक जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैन ने एलेक्जेंड्रा हार्टली को एक सलाह दी। फैन ने लिखा, “बुर्का पहनें। इस तरह के शॉर्ट्स पहनने की अनुमति पाकिस्तान में नहीं है। यहाँ आसपास काफी ठरकी हैं।” बता दें कि T20 विश्व कप में नकली मिस्टर बीन को लेकर जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई थी। जहाँ तक पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच की बात है, इंग्लैंड ने 4 बल्लेबाजों के शतक की मदद से 657 रन बनाए थे, वहीं जवाब में पाकिस्तान ने भी 3 शतकों की मदद से 4 विकेट पर 421 रन बनाए हैं।