ब्रिटेन के पहले अश्वेत और भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही। इसी बीच वामपंथी पोर्टल द वायर (The Wire) ने भी उन पर एक स्टोरी की। स्टोरी ऐसी जहाँ ऋषि सुनक पर चर्चा शुरू तो जरूर हुई लेकिन खत्म हुई भारत में मुस्लिम प्रधानमंत्री बनने पर। इसी स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने कॉमेंट कर मजे लिए।
वामपंथी प्रोपगेंडा पोर्टल द वायर की कथित पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी (Arfa Khanum Sherwani) ने इस स्टोरी में अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए बेवजह भाजपा पर निशाना साधा। अपने शो में बुलाए गए गेस्ट से उन्होंने सवाल किया, “जब ब्रिटेन में एक अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री चुना जा सकता है, तो क्या भारत में भी एक मुस्लिम प्रधानमंत्री बन सकता है?”
इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। आरफा खानुम शेरवानी के सवाल पर मजे लेते हुए काटजू ने द वायर की (कु)तर्की स्टोरी पर लिखा, “बेगम साहिबा! आपको हमारा पहला मुस्लिम पीएम बनाया जाना चाहिए।” वह फिर लिखते हैं, “कितना गहरा विचार है बेगम आरफा! 3 चीयर्स टू यू।”
काटजू के ट्वीट से बौखलाई आरफा ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “यह कोई अज्ञात राइट विंग ट्रोल नहीं है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का एक पूर्व जज है जो एक महिला पत्रकार को ‘बेगम’ कहकर बुला रहा है, क्योंकि वह मुस्लिम है। यह भारत में काम करने वाले मुस्लिमों का अपमान है।”
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) October 27, 2022
काटजू इसके बाद भी नहीं रुकते हैं। वह आरफा के ट्वीट करने के बाद मजाकिया लहजे में कहते हैं , “ओ आरफा, क्या कोई आपके साथ मजाक भी नहीं कर सकता? मैं आपका बहुत सम्मान करता हूँ।”
इसके बाद आरफा करुणा नंदी नाम की वकील का पोस्ट रिट्वीट करती हैं, जिसमें उन्होंने काटजू के बारे में लिखा, “बेहद घटिया स्तर और सम्मान की भयानक कमी।”
काटजू ने बिना रुके एक और ट्वीट किया। इसमें वह फिर से मजाक वाली बात दोहराते हैं हालाँकि माफी माँगते हुए। उन्होंने लिखा, “मैं सिर्फ मजाक कर रहा था, लेकिन अगर आपको यह अपराध लगा तो मैं इसके लिए माफी माँगता हूँ। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूँ।”
बता दें कि सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के ट्वीट पर काफी लोग मजे ले रहे हैं।