पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है। चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले वेस्टइंडीज-अमेरिका में हुए टी-20 क्रिकेट विश्वकप में टीम का प्रदर्शन तो बेहद खराब रहा ही, लेकिन खिलाड़ियों का बर्ताव भी बेहद घटिया रहा। कभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा पैसे लेकर फैंस के साथ डिनर करने की बात सामने आई, तो अब खबर आ रही है कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अमेरिका में 3 महँगे बैट खरीदे, लेकिन उसकी कीमत ही नहीं चुकाई। यही नहीं, अब स्टोर मैनेजर पैसों के लिए फोन करता है, तो उसके फोन-मैसेज का कोई जवाब भी नहीं दिया जाता।
बैट ले लिए, पैसे ही नहीं चुकाए और अब नहीं उठाता फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यू जर्सी के एक क्रिकेट स्टोर से एक पाकिस्तानी खिलाड़ी (नाम का खुलासा नहीं) ने तीन महँगे बैट खरीदे, लेकिन दुकानदार वहीद खान का दिल टूट गया जब उसे पैसे नहीं मिले। वहीद ने बताया कि उसने खिलाड़ी को कई बार फोन और मैसेज किए, मगर कोई जवाब नहीं आया। खास बात ये है कि अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में स्थित स्टोर से न्यूयॉर्क तक ये बैट पहुँचाने खुद दुकानदार ही गया था, जिससे बैट तो ले लिए गए, लेकिन उसकी कीमत नहीं चुकाई गई।
A popular Pakistani player brought 3 bats from a cricket store in New Jersey during last year's T20 World Cup.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 21, 2025
The owner is still waiting for his payments and the player is not responding to his calls. (Waheed Khan). pic.twitter.com/PNBA1c5CeV
यह बात जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों का गुस्सा भड़क उठा। कई फैंस ने X पर पूर्व कप्तान बाबर आजम पर शक जताया, पर अभी तक कोई पक्का सबूत नहीं मिला।
Why don’t you name the popular player’s name? Is it Babar?
— Bharatiya 🇮🇳🙏🏻 (@rishibharatiyaa) March 21, 2025
लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी जो अपनी इज्जत दाँव पर लगा रहा है?
Is it Babar? pic.twitter.com/FyWvRLpgUV
— Cricketism (@MidnightMusinng) March 21, 2025
इस घटना ने पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि को धक्का पहुँचाया है। फैंस कह रहे हैं कि जो खिलाड़ी मैदान पर नाम कमाते हैं, उन्हें ऐसी हरकतों से बचना चाहिए। वहीद की मेहनत की कमाई अटकी है और लोग माँग कर रहे हैं कि खिलाड़ी सामने आए, सच बोले और पैसे चुकाए। यह विवाद अब टीम के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है।
पैसे लेकर प्रशंसकों के साथ किया था डिनर, धन के बँटवारे में भी हुआ था झगड़ा
बता दें कि उसी वर्ल्ड कप में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई थी। पाकिस्तानी ‘जंग’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डलास में फैंस को डिनर के लिए बुलाया और हर एक से 2500 डॉलर लिए। एक और इवेंट ‘नाइट विद स्टार्स’ पैसे के झगड़े की वजह से रद्द हो गया, जिसमें बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों के बीच फीस को लेकर अनबन हुई थी। वैसे, कहीं कहीं ये ये रकम ₹2500 की नहीं, बल्कि सिर्फ ₹25 ही बताई जा रही है।
बता दें कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने डिनर और पैसों वाले मामले में काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कार्रवाई की भी बात कही थी। हालाँकि ये अलग बात है कि किसी भी खिलाड़ी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।