Tuesday, April 22, 2025
Homeसोशल ट्रेंडपाकिस्तानी 'क्रिकेटर' ने अमेरिका में खरीदे तीन बल्ले, पैसे अब तक नहीं भिजवाए: पेमेंट...

पाकिस्तानी ‘क्रिकेटर’ ने अमेरिका में खरीदे तीन बल्ले, पैसे अब तक नहीं भिजवाए: पेमेंट की इंतजार में बैठा दुकानदार, नेटिजन्स ने बाबर आजम को रगड़ा

यह बात जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों का गुस्सा भड़क उठा। कई फैंस ने X पर पूर्व कप्तान बाबर आजम पर शक जताया है और बाबर आजम को जमकर रगड़ा भी है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है। चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले वेस्टइंडीज-अमेरिका में हुए टी-20 क्रिकेट विश्वकप में टीम का प्रदर्शन तो बेहद खराब रहा ही, लेकिन खिलाड़ियों का बर्ताव भी बेहद घटिया रहा। कभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा पैसे लेकर फैंस के साथ डिनर करने की बात सामने आई, तो अब खबर आ रही है कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अमेरिका में 3 महँगे बैट खरीदे, लेकिन उसकी कीमत ही नहीं चुकाई। यही नहीं, अब स्टोर मैनेजर पैसों के लिए फोन करता है, तो उसके फोन-मैसेज का कोई जवाब भी नहीं दिया जाता।

बैट ले लिए, पैसे ही नहीं चुकाए और अब नहीं उठाता फोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यू जर्सी के एक क्रिकेट स्टोर से एक पाकिस्तानी खिलाड़ी (नाम का खुलासा नहीं) ने तीन महँगे बैट खरीदे, लेकिन दुकानदार वहीद खान का दिल टूट गया जब उसे पैसे नहीं मिले। वहीद ने बताया कि उसने खिलाड़ी को कई बार फोन और मैसेज किए, मगर कोई जवाब नहीं आया। खास बात ये है कि अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में स्थित स्टोर से न्यूयॉर्क तक ये बैट पहुँचाने खुद दुकानदार ही गया था, जिससे बैट तो ले लिए गए, लेकिन उसकी कीमत नहीं चुकाई गई।

यह बात जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों का गुस्सा भड़क उठा। कई फैंस ने X पर पूर्व कप्तान बाबर आजम पर शक जताया, पर अभी तक कोई पक्का सबूत नहीं मिला।

लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी जो अपनी इज्जत दाँव पर लगा रहा है?

इस घटना ने पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि को धक्का पहुँचाया है। फैंस कह रहे हैं कि जो खिलाड़ी मैदान पर नाम कमाते हैं, उन्हें ऐसी हरकतों से बचना चाहिए। वहीद की मेहनत की कमाई अटकी है और लोग माँग कर रहे हैं कि खिलाड़ी सामने आए, सच बोले और पैसे चुकाए। यह विवाद अब टीम के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है।

पैसे लेकर प्रशंसकों के साथ किया था डिनर, धन के बँटवारे में भी हुआ था झगड़ा

बता दें कि उसी वर्ल्ड कप में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई थी। पाकिस्तानी ‘जंग’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डलास में फैंस को डिनर के लिए बुलाया और हर एक से 2500 डॉलर लिए। एक और इवेंट ‘नाइट विद स्टार्स’ पैसे के झगड़े की वजह से रद्द हो गया, जिसमें बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों के बीच फीस को लेकर अनबन हुई थी। वैसे, कहीं कहीं ये ये रकम ₹2500 की नहीं, बल्कि सिर्फ ₹25 ही बताई जा रही है।

बता दें कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने डिनर और पैसों वाले मामले में काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कार्रवाई की भी बात कही थी। हालाँकि ये अलग बात है कि किसी भी खिलाड़ी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ना एक दिन की वकालत, ना ही कानून की डिग्री… बन गए भारत के CJI: जानिए कौन थे जस्टिस कैलाशनाथ वांचू, कॉन्ग्रेस सरकार के...

जस्टिस वांचू ने कई महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई की थी। इनमें कई संवैधानिक मामले भी शामिल थे। इन्हीं में से एक मामला गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य का था। इसमें वह सरकार के समर्थन में थे।

उर्दू स्कूल के लिए मिली जमीन पर बनाई दुकानें, 20 साल तक वसूला लाखों का किराया: वक्फ संपत्ति घोटाला में सलीम, महमूद समेत 5...

अहमदाबाद में पाँच मुस्लिमों ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें खड़ी कर दीं। उन्हें FIR दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -