माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक सब्जीवाले रहे युवक की तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। वायरल तस्वीर में ख़ास बात यह है कि सब्जी बेच रहे युवक ने खुद मास्क पहन रखा है और सब्जी के ठेले पर हैंड सैनीटाइजर की बोतल लटकी हुई है।
सहारा न्यूज़ नेटवर्क के सीईओ उपेन्द्र राय ने सब्जीवाले की यह वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है – “किताबें फ़ैसला नहीं कर सकतीं, कौन पढ़ा-लिखा है और कौन अनपढ़। मैंने किताबों के बिना विद्वान और ज्ञानों के साथ जाहिल देखें है।”
किताबें फ़ैसला नहीं कर सकती, कौन पढ़ा-लिखा है और कौन अनपढ़.. मैंने किताबों के बिना विद्वान और ज्ञानों के साथ जाहिल देखें है। pic.twitter.com/iZv6YMTmaV
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) May 8, 2020
वास्तव में, यह तस्वीर इस कारण सबकी प्रशंसा का कारण बन गई है क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान एक बड़े वर्ग द्वारा सरकार, शासन-प्रशासन और व्यवस्थाओं का उपहास बनाकर उन्हें बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।
मास्क न पहनने पर कई लोगों पर दंडस्वरूप फाइन भी लगा है। इसमें पढ़े-लिखे और समृद्ध लोग भी शामिल रहे हैं। ऐसे समय में इस सब्जी वाले ने एक मिसाल कायम की है।
ऐसा नहीं है कि डॉक्टर्स की टीम पर पथराव, हमला और पुलिसकर्मियों के साथ सिर्फ मुस्लिमों ने ही बदसलूकी की हो! बल्कि, लिबरल गिरोह ने भी अपनी ओर से वैचारिक-उपद्रव जारी रखकर समस्या को बढ़ाने में अपना हर सम्भव योगदान किया है।
थूकते मुस्लिम
पिछले कुछ महीनों में पुलिसकर्मियों के लिए सबसे बड़ा सरदर्द हर जगह थूककर कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ाने का प्रयास करते मुस्लिम बने रहे। थूकते मुस्लिमों की वकालत के लिए मीडिया में बैठे पत्रकार-गिरोह ने भी उनकी इन हरकतों का दोष भी सरकार पर डालना चाहा।
तबलीगी जमात
तबलीगी जमातियों का उपद्रव अभी तक भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। सैनीटाइजर्स और मास्क का इस्तेमाल तो दूर, ये लोग अभी तक मस्जिदों में छुपकर बैठे हुए हैं और कोरोना को अल्लाह का अजाब ही मानते हुए चल रहे हैं। मास्क लगाकर सब्जी बेच रहे इस युवक की इस तस्वीर पर लोग उसकी तारीफ और सरहाना करते हुए देखे जा सकते हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि उसने हाथों में ग्लव्स भी पहन रखे हैं। काश दुनिया इससे कुछ सीख लेती। मुंबई में अभी तक लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। वो इसे कब्रगाह बनाना चाहते हैं।
He is wearing Hand gloves too!!
— Neeta (@neetaluvHAY) May 8, 2020
Kaash, World learn from this. In Mumbai many places people are not following social distencing, they want to make mumbai graveyard?@gamerbycore2698 @rosame @AnnuHappy @Swatimelbourne @sheems_
अगर देश का हर व्यक्ति इतनी समझदारी दिखाता तो संक्रमण का आंकड़ा बहुत कम होता। देर अब भी नहीं हुई lockdown और social distancing का अनुसरण करे। घर पे रहें सुरक्षित रहें।
— Aditya Singh (@AdityaS47124170) May 8, 2020
भारत में 56 हजार के पार पहुँची संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर में 37,916 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रीय मरीज हैं जबकि 1886 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अब तक देशभर में कोरोना वायरस से कुल 56,342* लोग संक्रमित हो चुके हैं।