अब सामने आया है कि झारखंड सरकार गिराने की कोशिश के आरोपितों में एक मजदूर है और एक ठेला लगा सब्जी/फल बेचता है। एक इंजिनियर है, जो अपने पिता की दुकान चलाता है।
जिस स्टेन स्वामी पर चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप था उसकी तुलना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा से की है, जिन्हें आदिवासी भगवान मानते हैं।