आपने अपना पाद बेचकर लाखों-करोड़ों रुपए की कमाई करने वाली अभिनेत्री के बारे में तो पढ़ा ही होगा। अब पढ़िए एक ऐसे ही शख्स की कहानी जो पाद को रिकॉर्ड करता है। नाम है लुकास रिजोटो। रिजोटो ने कहा कि उन्होंने अपने पाद को 1000+ बार रिकॉर्ड करके उसे कार्बन पॉजिटिव और इंटरऑपरेबल मेटावर्स एनएफटी में बदल दिया है।
रिजोटो ने ट्विटर थ्रेड के जरिए अपने पादने की कहानी बयाँ करते हुए दावा किया है कि वो किस तरह से दुनिया (क्रिप्टो मार्केट) को बचा रहा है। रिजोटो के मुताबिक, एनएफटी (नॉन फंगिबल टोकेन) के पास तकनीक के रूप में एक क्षमता है। लेकिन लोग इसके साथ बहुत ही बेढंगे और गैर रचनात्मक तरीके से काम करते हैं। जबकि क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन को मदद, प्रेरणा, आशा की जरूरत है!
I recorded +1000 of my Farts & turned them into carbon positive, beautiful & interoperable Metaverse NFTs.
— Lucas Rizzotto (@_LucasRizzotto) June 15, 2022
This is the REAL story of how I’m saving the world (and the crypto market) with my ass.
A thread (1/18) pic.twitter.com/C79NKRseMe
लुकास का कहना है कि उसे एक आइडिया आया कि वो अपने 1000 पादों को एक प्रोफेशनल में स्टूडियो रिकॉर्ड किया और उन्हें इंटरऑपरेबल 3 डी आर्ट में बदलने की कोशिश की। रिजोटो का कहना है कि क्या हो अगर वो अपने पाद को सभी एनएफटी कलेक्शन 99% से भी अधिक उपयोगी, सुंदर और पर्यावरण के प्रति जागरूक बना दिया जाए?
4 महीने तक खाया गैस बनाने वाला खाना
शख्स के मुताबिक, अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए उसने 4 महीने तक बीन्स, ब्रोकली, शतावरी जैसे हाई ग्रेड फाइबर वाला खाना खाया, जिससे उसके पेट में जमकर गैस बनी। नतीजा ये हुआ कि उसके पेट में लगातार दर्द हो रहा था। लेकिन इसका अर्थ ये था कि पाद को रिकॉर्ड करने के लिए वो तैयार था। लुकास रिजोटो का एक ही लक्ष्य था कि वो अपने पाद को मशहूर वेस्टलेक स्टूडियो में रिकॉर्ड करे। इसी स्टूडियो में माइकल जैक्सन की भी रिकॉर्डिंग हुई थी।
स्टूडियो में बुकिंग भी कुछ कम समय के लिए मिल गई। लेकिन, जब स्टूडियो को उसके पादने का पता चला तो वे वहाँ से चल पड़े। ऐसे में उसने अपने ही दम पर रिकॉर्डिंग की। वो 4 महीने तक अपने नितंबों पर एक रिकॉर्डर बाँध के रखता था। ताकि अपने पाद को रिकॉर्ड कर सके। उसने अपने 1010 पादों को रिकॉर्ड किया। इसके लिए एल्गोरिदम भी लिखा। रिजोटो ने अपने पाद को 6 दुर्लभ स्तरों में वर्गीकृत किया है, जिसमें सामान्य, दुर्लभ, एपिक, क्लासिक, लौकिक और विलक्षणता के आधार पर बाँटा है।
फिर रिजोटो ने प्रेरणा के तौर पर गैसी ब्रह्मांड का उपयोग करके एक अनूठी कला को तैयार किया। कहा जा रहा है कि इसे 20 जून से वो बेचना शुरू करेगा। रिजोटो का कहना है कि ऐसा करना आसान नहीं था। क्योंकि इससे वो शारीरिक तौर पर पूरी तरह से टूट चुका था।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी तरह पाद बेचने की वाली एक्ट्रेस स्टेफनी माटो ने तबीयत खराब होने के बाद पाद बेचने से तौबा कर अपने बूब्स के पसीने को बेचना शुरू किया था। इससे वो महीने में 5000 डॉलर यानी ₹3,88,250 कमाती थीं।