नोएडा के सेक्टर 142 की एक सोसायटी में तनवीर अहमद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साथ में पढ़ने वाली एक हिन्दू छात्रा के परिवार वालों पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकियाँ दीं। इससे पहले तनवीर ने छात्रा के साथ छेड़खानी भी की थी। पीड़िता नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में BALLB की छात्रा है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा के साथ ही पढ़ने वाले तनवीर अहमद ने 30 अक्टूबर को नोएडा की पारस टियरा सोसायटी में स्थित उसके अपार्टमेन्ट में घुस कर छेड़खानी की और प्रताड़ित किया। इसकी अगली सुबह तनवीर वापस आकर फिर छात्रा को परेशान करने लगा।
इस दौरान वह अपने साथ 8-10 गुंडे लेकर आया, जो कि छात्रा समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता के हल्ला मचाने पर सोसायटी के गार्ड ने आकर उन्हें बचाया। पीड़िता ने बताया कि यदि गार्ड वहाँ आकर उनके परिवार को ना बचाते तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।
सोसायटी के गार्डों का गुंडों को रोकते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखता है कि तनवीर अपने गुंडों के साथ गार्डों से मारपीट कर रहा है और उन्हें धमका रहा है। थोड़ी देर गार्डों से उलझने के बाद तनवीर अपने साथियों के साथ घटनास्थल से फरार हो गया।
In #Noida, Tanveer Ahmed, an LLB student, got into an argument with his classmate( hindu girl) over something.. Today, Tanvir reached her society with his friends.. The security guards apprehended them and gave them a good beating.. Tanvir is arrested, the rest are on the run.. pic.twitter.com/eZ8Cpf0LVS
— R S 🇮🇳🇮🇳 (@rs_rajender) November 1, 2023
घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के पश्चात उसने बलवा, महिला से छेड़छाड़ करने और डराने धमकाने जैसी धाराओं में तनवीर के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। तनवीर के अन्य साथी अब भी फरार हैं।
इस मामले में नोएडा सेंट्रल के ADCP हिरदेश कठेरिया ने कहा, “सेक्टर 142 थाने को पारस टियरा सोसायटी में 29 और 30 अक्टूबर को हुई घटना के विषय में जानकारी दी गई। इस पर तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया। दोनों एक साथ ही पढ़ते हैं। 29 को तनवीर ने पीड़िता के घर पर अभद्रता की। इस मामले में अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।”
थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा पारस टियरा सोसाइटी में युवती से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार तथा घटना में शामिल अन्य 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) November 1, 2023
उक्त संबंध में ADCP सेंट्रल नोएडा द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice https://t.co/dSKniJaEVv pic.twitter.com/w9EJfxvKN1