कनाडा में हिन्दू घृणा दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। कनाडा के मिसीसागा शहर में वेस्टवुड शॉपिंग माल की पार्किंग में दिवाली मना रहे हिन्दुओं पर खालिस्तानियों ने पत्थर बरसाए हैं। खालिस्तानियों की इस कारस्तानी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
खालिस्तानियों ने इस दौरान शान्ति से दिवाली मना रहे लोगों पर पत्थर बरसाने के साथ ही कूड़ा भी फेंका। उन्होंने इस दौरान हो हल्ला करने के साथ ही ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। लगातार दूसरे वर्ष ऐसा हुआ है कि खालिस्तानियों ने दिवाली मनाने वालों को परेशान किया है।
#Diwali celebration rivaliry between #khalistan and #Indian with flags in famous #Westwood mall #mississauga @siddhantvm @itssamonline @sidhant pic.twitter.com/IExaN7esDv
— Deepak Punj 🇨🇦 ਫਰੰਟਲਾਈਨ ਰੇਡੀਓ (@wetheradio) November 13, 2023
स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें इस इलाके में कुछ हंगामे की सूचना मिली थी। इलाके के स्थानीय नेताओं ने इस दौरान पुलिस की ढीली-ढाली कार्रवाई की आलोचना की है। उन्होंने खालिस्तानियों के हंगामे का वीडियो भी एक्स (पहले ट्विटर) पर डाला है। जिस इलाके में खालिस्तानियों ने हमला किया है वहाँ बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय रहता है।
Disgusting lack of preparedness on the part of Westwood Square and extremely poor response by Peel Regional Police. Having a local community police station in the plaza has done nothing to improve life for residents of Malton. Major disappointment all around. https://t.co/ubN5uQt2be
— Carolyn Parrish (@carolynhparrish) November 13, 2023
पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डालकर कहा है कि वह वेस्टवुड मॉल की पार्किंग में हुई घटना की जाँच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह शहर के प्रशासन के साथ मिलकर इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।
— Peel Regional Police (@PeelPolice) November 13, 2023
वर्ष 2022 में भी दिवाली के दिन खालिस्तानियों ने भारतीयों पर हमला किया था। यह घटना भी इसी मिसीसागा शहर में हुई थी। इस दौरान खालिस्तान का समर्थन करने वाले समूहों ने हिन्दुओं को परेशान किया था और ‘राज करेगा खालसा’ जैसे नारे लगाए थे।
गौरतलब है कि कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर भी लगातार हमले होते आए हैं। अब हिन्दुओं को दिवाली
ना मनाने देना, कनाडा में बढ़ती असहिष्णुता का नया उदाहरण है। बता दें कि भारत और कनाडा के सम्बन्ध सितम्बर माह से ही खराब हैं। सितम्बर में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर एक खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था जिसका भारत ने कड़ा राजनयिक जवाब दिया था।