Thursday, October 31, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'मेरा चाट (तलवा) सकती हो': आयशा खान ने अंकिता लोखंडे को कहा, मुनव्वर फारूकी...

‘मेरा चाट (तलवा) सकती हो’: आयशा खान ने अंकिता लोखंडे को कहा, मुनव्वर फारूकी बिग बॉस में बुला चुका है कंबल के अंदर

बिग बॉस-17 में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान का 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड दिख रहा था, लेकिन शो के दौरान आयशा ने अंकिता को कुछ ऐसा कहा कि वो भड़क उठीं। बाद में आयशा खान को उनसे माफी पड़ी।

रियलिटी शो बिग बॉस-17 में हर दिन चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। इस क्रम में अब शो के तीन कंटेंस्टेंट अंकिता लोखंडे, आयशा खान और मुनव्वर फारूकी सुर्खियों में हैं। शुरू में मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान का ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड दिख रहा था, लेकिन शो के दौरान आयशा ने अंकिता को कुछ ऐसा कहा कि वो भड़क उठीं। बाद में आयशा खान को उनसे माफी पड़ी।

दरअसल हुआ ये था कि अंकिता, आयशा, ईशा मालवीय और समर्थ बिग बॉस के घर में गार्डन एरिया में बैठे थे। इस दौरान अंकिता की नजर आयशा के पैरों के गंदे तलवों पर पड़ती है। इस पर वो मजाक में आयशा को कहती हैं “कितने सुंदर पैर हो रखे हैं।” इसके जवाब में आयशा तुरंत पलट कर कहती हैं, “चाट सकते हैं आप।”

इस पर अंकिता को गुस्सा आ जाता है और वो आयशा को चेतावनी भरे लहजे में कहती हैं, “मेरे सामने ऐसे बात नहीं करना।” इस पर आयशा अंकिता से ये कहते हुए माफी माँगती है, “मैं ऐसे तो खुद को भी बोल देती हूँ।” इस पर अंकिता कहती हैं कि उन्हें इस तरह के कॉमेंट्स बिल्कुल पसंद नहीं हैं।

अंकिता के इस अंदाज को लेकर नेटिजन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं कि वो जैसी बाहर से हैं वैसे अंदर से भी हैं। वो डबल फेस नहीं हैं, कम से कम उन्होंने आयशा को तमीज सिखाने का तो माद्दा रखा।

बताते चलें कि ये वहीं आयशा खान है जो शो में आने से पहले मुनव्वर फारूकी की लानत-मलामत करती नजर आई थीं। लेकिन अब इनकी कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाला मुनव्वर फारूकी से शो में इनकी नजदीकियाँ बढ़ती नजर आ रही है।

शो में आने से पहले जो आयशा ये खान कह रही थीं कि फारूकी के साथ में उनकी हिस्ट्री है। जैसा वो दिखाते हैं वैसा कहीं से भी नहीं है।” उन्होंने ये तक कह डाला था, “गलतियों की माफी होती है गुनाहों की नहीं। जो उन्होंने किया है वो गुनाह है, जब मैं शो में जाऊँगी तो मैं उनकी माफी चाहती हूँ।”

अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही आयशा और मुनव्वर बिग बॉस के घर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। शो के कंटेस्टेंट समर्थ ने विकी जैन, ईशा मालवीय और मन्नारा चोपड़ा के सामने आयशा और मुनव्वर के बॉन्ड की पोल खोली है।

समर्थ उनके सामने दावा करते हैं कि आयशा दिल वाले कमरे में थी और अपने साथ सोए मुनव्वर को उठाने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन मुनव्वर उठकर कंबल हटाकर इशारा कर आयशा को अपने साथ सोने के लिए बुला रहे थे। यही नहीं अपनी इस बात को पुख्ता साबित करने के लिए समर्थ सबके सामने अपनी मम्मी की कसम भी खाते दिखते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के कोर्ट ने लगाया गूगल पर 36 जीरो वाले आँकड़े का जुर्माना, दुनिया की जीडीपी से भी बड़ी है ये धनराशि: न्यूज रोकने...

रूस की एक अदालत ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर 2.5 अंडसिलियन रूबल या लगभग 25 डेसिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है।

‘धर्म की हो पुनर्स्थापना’ : पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन भावुक हुए पवन कल्याण, पड़ोसी मुल्क में रह रहे हिंदुओं को दी दीवाली की...

पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन पवन कल्याण ने पड़ोसी मुल्कों में रह रहे हिंदुओं को दीवाली की शुमकामना दी और उनकी सुरक्षा की कामना की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -