Monday, May 13, 2024
Homeराजनीतिहर माँ अपने बेटे को कसम खिलाए कि वोट केजरीवाल को ही देना: दिल्ली...

हर माँ अपने बेटे को कसम खिलाए कि वोट केजरीवाल को ही देना: दिल्ली के CM की नई राजनीति, कभी खाई थी अपने बच्चों की झूठी कसम

अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पतियों, भाइयों, पिता और इलाके के अन्य लोगों को उस व्यक्ति को वोट देने के लिए मनाएँ जो उनके लाभ के लिए काम कर रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट पाने के अलग तरकीब अपनाई है। अरविंद केजरीवाल अब महिलाओं से कह रहे हैं कि वो ‘मोदी-मोदी’ करने वाले अपने अपने पतियों को खाना ही देने से मना कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि महिलाएँ अपने पतियों को तब तक रात का खाना न दें, जबतक वो मुझे (अरविंद केजरीवाल को) वोट देने के लिए मान न जाएँ। महिलाएँ अपने पतियों को कसम दिलाएँ और तब तक खाना न दें, जबतक वो आप को वोट देने के लिए मान न जाएँ। माँएं अपने बेटों को कसम दिलाएँ कि वो मोदी को वोट न दें, केजरीवाल को वोट दें।

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली में ‘महिला सम्मान समारोह’ नामक एक टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से लोग पीएम मोदी का नाम जप रहे हैं, लेकिन आपको इसे ठीक करना होगा। केजरीवाल ने महिलाओं कहा कि अगर आपके पति मोदी का नाम जपते हैं, तो उन्हें बताएँ कि आप उन्हें रात का खाना नहीं देंगी।

सीएम केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों से कसम खाने को कहें कि वे उनका और आप का समर्थन करेंगे। उन्होंने महिलाओं से यह भी कहा कि वे बीजेपी का समर्थन करने वाली अन्य महिलाओं को बताएँ कि केवल आपका भाई केजरीवाल ही आपके साथ खड़ा होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सोचकर घर नहीं बैठना, वे बहुत बदमाश हैं। क्या पता ईवीएम में कुछ कर रखा हो लेकिन अगर उससे 10 फीसदी वोट इधर-उधर हों तो हमें 20 फीसदी ज्यादा के लिए काम करना है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पतियों, भाइयों, पिता और इलाके के अन्य लोगों को उस व्यक्ति को वोट देने के लिए मनाएँ जो उनके लाभ के लिए काम कर रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब तक महिलाओं को सशक्त बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी। केजरीवाल से पूछा, पार्टियाँ किसी महिला को कोई पद देती हैं और कहती हैं कि महिलाएं सशक्त हो गई हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि महिलाओं को पद नहीं मिलना चाहिए, उन्हें बड़े पद और टिकट मिलने चाहिए, उन्हें सब कुछ मिलना चाहिए। लेकिन इससे केवल दो या चार महिलाओं को ही फायदा होता है। बाकी महिलाओं को क्या मिलता है।

1000 रुपए का भी दिया वास्ता

दिल्ली सरकार द्वारा अपने 2024-25 के बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1,000 रुपए की मासिक राशि प्रदान करने की योजना की घोषणा के बाद महिलाओं के साथ बातचीत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। महिलाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने आपकी बिजली मुफ्त कर दी है, उनकी बस टिकट मुफ्त कर दी है और अब मैं महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दे रहा हूँ। बीजेपी ने उनके लिए क्या किया है? फिर बीजेपी को वोट क्यों दें? इस बार केजरीवाल को वोट दें।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हैदराबाद में 90% बूथों पर गड़बड़ी, मरे हुए लोगों के भी डले वोट’: माधवी लता ने बताया क्यों बुर्का वालियों की उन्हें खुद करनी...

बकौल माधवी लता, उन्होंने सिर्फ बुर्कानशीं महिलाओं से निवेदन किया था कि वो अपनी पहचान बताएँ। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि जिनकी गड़बड़ियाँ उजागर हो रही हैं वो हो-हल्ला कर रहे हैं।

हिंदुओं की आबादी 66 से घटकर 54%, मुस्लिम बढ़ गए 6 से 26%: मिलिए जनसंख्या वृद्धि दर के ‘केरल मॉडल’ से – यह लेख...

केरल में हिंदू घट रहे, मुस्लिम बढ़ते चले जा रहे। सिर्फ केरल ही नहीं, पश्चिम बंगाल में भी हिन्दुओं की जनसंख्या घटती जा रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -