फेक न्यूज फैलाकर लोगों को गुमराह करने के आरोपों को लगातार झेलने वाले न्यूज 24 चैनल आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कुछ समय में न्यूज 24 के कई बड़े झूठ पकड़े जा चुके हैं। शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को न्यूज 24 ने एक बार फिर से झूठ बेचने की कोशिश की और अपने ऑफिसियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट शेयर किया कि भारत की जीडीपी में गिरावट आई है।
इससे पहले, वो अप्रैल 2024 में बीजेपी नेता और हैदराबाद से पार्टी की प्रत्याशी रहीं डॉ माधवी लता के बारे में फेक न्यूज फैला चुका है, जिसमें उसे माफी भी माँगनी पड़ी थी। दोंनों ही मामलों में चैनल ने ट्वीट डिलीट कर भले ही माफी माँग ली हो, लेकिन इससे उसकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं।
GDP पर देश को गुमराह करने वाला ट्वीट
News24 ने शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को एक ट्वीट किया जिसमें दावा किया गया कि वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी 5.4% गिर गई। ट्वीट में लिखा गया, “दूसरी तिमाही में देश की GDP में गिरावट, 5.4% कम हुई।”
हकीकत में यह दावा पूरी तरह गलत था। भारत की जीडीपी में गिरावट नहीं हुई, बल्कि जीडीपी वृद्धि दर 5.4% थी। यह पिछले 7 तिमाहियों में सबसे धीमी वृद्धि दर जरूर है, लेकिन कुल जीडीपी घटने का कोई सवाल नहीं था।
भारत वर्तमान में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इसके बावजूद, News24 ने गलत जानकारी फैलाते हुए दर्शकों को गुमराह किया। जब सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हुई, तो चैनल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
एक यूजर लाला ने X (ट्विटर) पर लिखा, “News24 फिर से फेक न्यूज फैक्ट्री बनता जा रहा है।”
Nothing just @news24tvchannel being FakeNews factory again #deleted pic.twitter.com/pMR0bAFhsy
— Lala (@FabulasGuy) November 29, 2024
मुस्लिम आरक्षण पर भी फैलाया था फेक न्यूज
बता दें कि News24 ने 21 अप्रैल 2024 को भाजपा नेता माधवी लता के नाम से एक पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने सभी मुसलमानों के लिए आरक्षण की माँग की है। पोस्ट में लिखा था, “अरब, सैयद और शिया मुसलमानों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता। हम सभी मुसलमानों के लिए आरक्षण की माँग कर रहे हैं।”
इस दावे को माधवी लता ने तुरंत खारिज किया और इसे झूठा बताया। उन्होंने कहा, “मैंने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया। यह निराशाजनक है कि एक राष्ट्रीय मीडिया चैनल मेरे नाम पर झूठ फैलाए।”
BJP MP Candidate Smt. K. Madhavi Latha Garu in no platform has said what this media channel has quoted.
— Kompella Madhavi Latha (@Kompella_MLatha) April 21, 2024
We would like to request people that don’t fall for such rumours and we deny any such comment.
It’s disheartening to see reputed national media channels spreading rumours. https://t.co/XRjFZqecsA
भाजपा नेता की नाराजगी के बाद News24 ने अपना ट्वीट डिलीट कर इसे ‘मानवीय भूल’ बताया। चैनल ने माफी माँगते हुए कहा, “यह ट्वीट मानवीय भूल का परिणाम था और इसे हटा दिया गया है। इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं।”
Dear Madam, this tweet was the result of human error and has been deleted.
— News24 (@news24tvchannel) April 21, 2024
We apologize for this mistake that occurred inadvertently.
सोशल मीडिया पर न्यूज 24 के खिलाफ गुस्सा
इन दोनों घटनाओं के बाद News24 की जमकर आलोचना हुई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चैनल पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया।
एक यूजर ने लिखा, “हर दिन News24 फेक न्यूज फैलाओ, फिर डिलीट करो और माफी माँग लो। यह इनका रोज का काम हो गया है।”
Daily affair of @news24tvchannel; Fake news failao, Delete karo and apologies
— Lala (@Lala_The_Don) April 21, 2024
Ab @manakgupta Sudhar jaao pic.twitter.com/FBbDq1mngq
दूसरे ने लिखा, “एक न्यूज चैनल होने के नाते क्या आप इस तरह की गलती कर सकते हैं? क्या आप बिना जाँचे-परखे खबरें पोस्ट करते हैं?”
Being a news channel, you think this blunder is acceptable??
— Anuradha Mishra (Modi's Family) (@Anuradham1805) April 21, 2024
And Human Error?I am sure you all check things you post or you post things randomly only to apologize later??
विश्वसनीयता पर उठते सवाल
इन दोनों मामलों ने News24 की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यह स्पष्ट है कि चैनल की ओर से बार-बार ‘मानवीय भूल’ का बहाना बनाकर गलत जानकारी फैलाने की कोशिश की जा रही है। मीडिया का काम जनता को सही और सटीक जानकारी देना है। लेकिन बार-बार ऐसी गलतियाँ दिखाती हैं कि News24 जैसी संस्थाओं को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार की जरूरत है। वरना, दर्शकों का विश्वास खोने का खतरा हमेशा बना रहेगा।