पाकिस्तान में एक और हिंदू डॉक्टर की बेहरमी से हत्या कर दी गई। डॉक्टर का नाम लाल चंद बागरी है। बताया जा रहा है कि बागरी सिंध प्रांत के तांदो अल्यहार में स्थित अपने घर में रह कर डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहे थे। लेकिन सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुस कर उनका गला चाकू से रेत दिया। बाद में कुछ पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने वाले वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी ने भी इस घटना के बाद की वीडियो अपने हैंडल से साझा की। वीडियो में डॉक्टर का शव खून से लथपथ जमीन में पड़ा देखा जा सकता है। ट्वीट में लिखा गया है, “हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले डॉक्टर लाल चंद बागरी तांदो अल्यहार में मार दिए गए। उनकी गर्दन किसी तेज धार वाले हथियार से काटी गई।”
Warning:GRAPHIC CONTENT
— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) September 14, 2020
A doctor, who belongs to the #Hindu minority community, Lal Chand Bagari, has been murdered in Tando Allahyar, Sindh. His throat has been slit with a sharp tool.@ShireenMazari1, resign from your post if you cannot protect minorities.
Credits-@johnaustin47 pic.twitter.com/3UOWREcTJ4
ट्वीट में आगे इमरान सरकार में मानव अधिकार मंत्री शिरीन मजारी को टैग करके लिखा गया कि यदि वह अल्पसंख्यकों का संरक्षण नहीं कर सकतीं तो फिर उन्हें अपने पोस्ट से इस्तीफा देना चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मात्र एक साल में यह दूसरे हिंदू डॉक्टर की हत्या हुई है। इससे पहले कराची में एक हिंदू महिला डॉक्टर का शव उसके हॉस्टल के कमरे से मिला था। महिला डॉक्टर का नाम नमृता चंदानी था।
उनकी पोस्टमॉर्टम में यह बात सामने आई थी कि रेप के बाद हत्या की गई। जबकि प्रशासन इसे बार-बार आत्महत्या का मामला बताना चाहता था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। मगर, बाद में उन दोनों को रिहा कर दिया गया।
A Hindu doctor was stabbed to death today in Pakistan. I will not retweet the tweets because the images are too graphic and bloody.
— Boycott China and Pakistan (@HinduAmericans) September 14, 2020
Hindus are facing an emergency situation in Pakistan. What are we doing about it?!
अब हालिया मामले में भी अभी तक पुलिस को आरोपितों की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस अब पूछताछ करके इनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Will any Shia condemn this? https://t.co/MJMCzJ6JVC
— Boycott China and Pakistan (@HinduAmericans) September 14, 2020
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इस मामले के सामने आने के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं की सुरक्षा पर फिर सवाल हो रहा है। लोग इस घटना की जानकारी तो साझा कर रहे हैं। मगर, वीडियो इसलिए नहीं शेयर कर रहे क्योंकि उसमें चारों ओर खून नजर आ रहा है। ट्विटर पर पूछा जा रहा है कि क्या पाकिस्तान में हिंदू आपातकाल स्थिति का सामना कर रहे हैं। क्या कोई शिया इसकी निंदा करेगा?