Saturday, December 21, 2024
Homeविचारराजनैतिक मुद्देचंदा बाबू जैसों के डर का नाम है जंगलराज, आँकड़ों की लीपापोती से नहीं...

चंदा बाबू जैसों के डर का नाम है जंगलराज, आँकड़ों की लीपापोती से नहीं धुलेगा लालू का ये दाग

TISS के एक प्रोफेसर को यह पता होना चाहिए कि डेटा की क्वांटिटेटिव अनालिसिस से ही सारी बातें पता नहीं चलतीं। अगर वे सामाजिक डर को मापने में असफल रहे हैं, सिर्फ डेटा पर ही खेल कर, उन अपराधों के होने के तरीकों की व्याख्या नहीं कर पाते, तो उन्हें ऐसे संस्थानों में पढ़ा कर विद्यार्थियों को मूर्ख बनाना छोड़ देना चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान एक शब्द का बार-बार इस्तेमाल हुआ है। यह है- जंगलराज। 1990 से 2005 तक के उस वक्त के लिए जिस दौरान बिहार में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का शासन रहा, जंगलराज कहा जाता है।

10 नवंबर 2020 को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। लिबरल बिरादरी के लिए एनडीए का सत्ता बचा लेना बड़ा झटका था, क्योंकि उन्होंने सपनों में लालू के जंगलराज के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले तेजस्वी यादव को शपथ लेते भी देख लिया था। इसी छटपटाहट में नतीजों के अगले दिन प्रोपेगेंडा वेबसाइट ‘द प्रिंट‘ ने राकेश चंद्रा की एक लेख प्रकाशित की। चंद्रा टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस (TISS) के सेंटर फॉर हेल्थ पॉलिसी, प्लानिंग और मैनेजमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इस लेख के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार और बीजेपी भले लालू-राबड़ी के राज को जंगलराज कहें, लेकिन यह झूठ है। अपनी बातों को साबित करने और ‘राजद के युवराज’ के दामन को पाक-साफ़ बताने के लिए लेखक ने आँकड़ों की बाजीगरी दिखाई है।

आँकड़ों के जरिए यह भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है कि जंगलराज कोरी कल्पना के सिवा कुछ नहीं है। लिबरल मीडिया और कथित बुद्धिजीवी जमीन से कितने कटे हैं और अपनी ही कल्पनाओं के संसार में किस कदर उतराते रहते हैं, यह बिहार के चुनाव नतीजों ने पहले ही साबित कर दिया है। इस लेख के तथ्यों पर आने से पहले जरा इस बयान को गौर से पढ़िए;

“मरना तो है ही अब ईश्वर मार दे या शहाबुद्दीन”

करीब चार साल पहले यह बात एक पिता ने कही थी। इस पिता का नाम है- चंदा बाबू। चंदा बाबू के दो बेटों को शहाबुद्दीन ने तेजाब से नहलाकर मार डाला था। तीसरे बेटे की गवाह बनने पर हत्या कर दी थी। शहाबुद्दीन कौन था? वह लालू प्रसाद यादव की राजद का सांसद था। अपनी सामानांतर सरकार चलाता था। पुलिस पर भी गोलियाँ बरसाने से नहीं डरता था। वह नाराज हो जाता था तो सत्ता समर्पण कर देती थी। उसने यह खौफ किसके राजनीतिक राजनीतिक संरक्षण की वजह से बनाया था? सीधा सा जवाब है- लालू प्रसाद यादव।

आँकड़ों में चंदा बाबू के तीन बेटों का मारा जाना तो केवल तीन हत्या के रूप में दर्ज है। लेकिन, क्या यही आँकड़े यह भी बताते हैं कि उन्हें किस बेरहमी से मारा गया था? चंदा बाबू ने किस भय में जिंदगी गुजारी? इस घटना ने कितने माँ-बाप को डराया ? इसने कितने शहाबुद्दीन को कानून को रौंद देने की छूट दी?

डाटा भले यह बता दे कि कितनी हत्या हुई। कितने किडनैप किए गए। लेकिन, क्या उससे यह भी पता चलेगा कि उस दौर में हत्या और अपहरण एक ‘उद्योग’ बन चुका था? एक कारोबार था, पैसे कमाने का एक जरिया था? राजनेताओं, अधिकारियों और माफियाओं का ऐसा गठजोड़ इसके पहले कहीं देखा ही नहीं गया था? और सबसे बड़ी बात अपराध का साम्राज्य शहाबुद्दीन जैसे गुंडों और ‘सालों’ के भरोसे चलता था?

16 अक्टूबर 1994 की रात त्रिवेणीगंज से राजद का विधायक रहा योगेन्द्र नारायण सरदार एक दलित युवती को उसके घर से उठाकर अपनी जीप में डालता है। उससे रेप करता है। डाटा में तो यह केवल रेप के तौर पर दर्ज होगा। लेकिन, इसने दलितों में किस कदर खौफ भरा होगा, महिलाएँ खुद को कितनी असुरक्षित और असहाय महसूस कर रही होंगी, कैसे बताएगा?

आम आदमी की तो छोड़िए। उस दौर में कौन सुरक्षित था। IAS अधिकारी बीबी विश्वास की पत्नी, माँ, भतीजी का लगातार दो साल तक यौन शोषण किया गया। जब मामला सामने आया तो आरोपित को बचाने में पूरी सरकार लग गई। कौन सा आँकड़ा इस हकीकत को बताएगा?

बाथे नरसंहार हो या अन्य जातीय नरसंहार, डाटा में वह केवल चंद लोगों की हत्या कही जाएगी। लेकिन इसने भूमिहारों का जनमानस किस वृहद रूप से प्रभावित किया, वह डाटा से सामने नहीं आएगा। ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे से सवर्णों में पैदा हुआ डर आँकड़े नहीं बताते।

आप गिनते जाएँगे पर उस दौर की ऐसी घटनाओं की फे​हरिस्त खत्म नहीं होगी। असल में जंगलराज एक अहसास है, जिसे केवल कुछ आँकड़ों के दम पर नहीं झुठलाया जा सकता। यह 2020 में भी कायम है। यही कारण है कि जब हमने अपने चुनावी कवरेज के दौरान गया के व्यापारियों से सवाल किया: गंदगी, जाम और जलजमाव आपके शहर की पहचान बन गई है, फिर भी आप बीजेपी को वोट क्यों करते हैं? उनका जवाब था- धंधा तो आराम से कर लेते हैं। यह डर नहीं होता कि कब कौन किधर से आएगा और गल्ले पर ही कॉलर पकड़ लेगा।

कायदे से तो TISS के एक प्रोफेसर को यह पता होना चाहिए कि डेटा की क्वांटिटेटिव अनालिसिस से ही सारी बातें पता नहीं चलतीं। अगर वे सामाजिक डर को मापने में असफल रहे हैं, सिर्फ डेटा पर ही खेल कर, उन अपराधों के होने के तरीकों की व्याख्या नहीं कर पाते, तो उन्हें ऐसे संस्थानों में पढ़ा कर विद्यार्थियों को मूर्ख बनाना छोड़ देना चाहिए।

जंगलराज जैसे नाम आँकड़ों पर नहीं, लोगों के भीतर एक अपराध को लेकर जगे खौफ के कारण मिलते हैं। जब पुलिस केस दर्ज न करे, केस दर्ज करने पर आपकी हालत चंदा बाबू जैसी हो जाए, तो वो डेटा में नहीं लिखा जाता।

जंगलराज का वह डर 2020 का बिहार भी महसूस करता है। यही कारण है कि केनार चट्टी के युवा हों या पटना की कॉलेज गर्ल्स, जिससे भी हमने अपने चुनावी कवरेज के दौरान बात की, वह इस बात को लेकर सशंकित थे कि यदि राजद सत्ता में लौटती है तो जंगलराज का वही डर फिर से लौटेगा।

ये शंकाएँ भी बेजा नहीं थी। 11 नवंबर को बेनीपट्टी विधानसभा के मलमल गाँव की 60 साल की एक महिला ने हमें बताया, “ढेनी टोल बला सब काइल्हे स घर धेने छै। सब छलै ललटेम बला स पाई लेने। हारि गेलै त नुकाएल छै। लेकिन रमनरेस्बा के बेटा भैर गाम गाड़ी पर हुर्र-हुर्र करैत छलै जे ककरो स मारि भ जै।”

सत्ता हाथ से छिटक जाने के बाद भी एक वर्ग विशेष के लोगों से इस बुजुर्ग महिला को दिख रहा डर भला कौन सा आँकड़ा बताएगा प्रोफेसर साहब? याद रखिएगा निर्भया बलात्कार केस भी डाटा में एक ही गिना जाएगा, लेकिन उस एक बलात्कार ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अजीत झा
अजीत झा
देसिल बयना सब जन मिट्ठा

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -