Wednesday, May 1, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाUP देश का पहला राज्य, IAF के लिए सड़क पर बना दी 3 एयर...

UP देश का पहला राज्य, IAF के लिए सड़क पर बना दी 3 एयर स्ट्रिप: पूर्वांचल Expressway पर भी उतरेंगे लड़ाकू विमान

"पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम पूरा हो गया है। इस पर हर श्रेणी का जहाज उतारा जा सकता है। हम वायुसेना से अनुरोध करेंगे कि वो..."

उत्तर प्रदेश अब 3-3 एयरस्ट्रिप वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी एयरस्ट्रिप बनकर तैयार हो गई है। यहाँ वायुसेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की जा सकेगी। बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी हवाई पट्टियाँ बनाई गई हैं, जहाँ ट्रायल भी किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कूरेभार के पास बनाई गई इस हवाई पट्टी के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम पूरा हो गया है। इस पर हर श्रेणी का जहाज उतारा जा सकता है।”

उन्होंने भारतीय वायु सेना से कहा, “हम वायुसेना से अनुरोध करेंगे कि वो जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतार कर इसे टेस्ट करें। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पूरे होने पर प्रदेश के पूर्वी छोर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे,मध्य में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पश्चिम में यमुना एक्सप्रेस-वे से पूरे UP को एक्सप्रेस-वे से पार कर सकेंगे।”

आने वाले समय में यह एयरस्ट्रिप देश की सेना के लिए काफी मददगार साबित होंगी। भारतीय सेना आसानी से एक्सप्रेस-वे के एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज-2000, जगुआर, सुखोई-30 और विशालकाय हरक्यूलिस जैसे विमान उतारे जा चुके हैं।

इसके अलावा भारतीय वायुसेना यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा एक्सप्रेस-वे के रनवे का परीक्षण कर चुकी है। इसी तर्ज पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप तैयार होने के बाद इसका भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश के तीनों एक्सप्रेस-वे के रनवे भारतीय सेना के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने लंबे समय से पाकिस्तान और चीन से युद्ध के खतरे को चिन्हित किया है। जहाँ एक तरफ चीन से सीमा विवाद है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का आक्रामक रवैया। भारत के खिलाफ दोनों एक ही समय में सक्रिय हैं। इसके चलते सरकार सशस्त्र बलों के लिए बुनियादी ढाँचे के विकास पर जोर दे रही है। किसी भी प्रकार के जंग के हालातों में यूपी की ये एयरस्ट्रिप सेना के लिए काफी कारगर साबित होंगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जोधपुर, जयपुर, दौसा, अलवर… जहाँ-जहाँ राहुल-प्रियंका गाँधी ने किया प्रचार, उन-उन जगहों पर मतदान घटा: 8.5% तक की गिरावट

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म हो चुका है। जहाँ-जहाँ राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने प्रचार किया, वहाँ वोटिंग कम हुई।

मिडिल क्लास का चेहरा BJP में! विकास के महायज्ञ में शामिल होने आईं ‘मोनिशा’ तो लोगों को याद आई नसीरुद्दीन शाह की बीवी, बोलीं...

रुपाली गांगुली ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्ते पर चलेंगी और देशसेवा में आगे बढ़ेंगी, 'विकास के महायज्ञ' में हिस्सा लेंगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -