Sunday, September 29, 2024
Homeदेश-समाज'अगर NCP के नवाब मलिक अदालत जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं': आर्यन...

‘अगर NCP के नवाब मलिक अदालत जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं’: आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB ने दिए सभी आरोपों का जवाब

"हमने मुंबई में क्रूज शिप ड्रग्स मामले से जुड़े 8 लोगों को पकड़ा है। इनके नाम हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा। ये सभी लोग मौके पर पकड़े गए हैं। इसके पास से बहुत सारे ड्रग्स जैसे कोकीन, चरस..."

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी इन दिनों खासा चर्चा में है। फिल्म इंडस्ट्री के साथ कई नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए किंग खान के समर्थन में उतर आए हैं। वे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जैसी बड़ी संस्था पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच एनसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

NCB के उप महानिदेशक(उत्तर) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, “हमने मुंबई में क्रूज शिप ड्रग्स मामले से जुड़े 8 लोगों को पकड़ा है। इनके नाम हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा। ये सभी लोग मौके पर पकड़े गए हैं। इसके पास से बहुत सारे ड्रग्स जैसे कोकीन, चरस, Mephedrone, MDMA Ecstasy pills के साथ-साथ 1 लाख 33 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।”

ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, “प्रारंभिक जाँच के अनुसार मोहक जसवाल को जब एनसीबी की टीम ने इन्टेरोगेट किया। उसके आधार पर जोगेश्वरी में एक रेड कन्डक्ट की गई, जिसमें अब्दुल कारिब शेख नाम के शख्स को Ecstasy pills और commercial quantity Mephedrone के साथ 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जाँच में इस्मित चड्ढा के बयान के आधार पर फॉलोअप एक्शन में गोरेगाँव में एनसीबी की टीम ने श्रेयस सुंदर नायर को चरस के साथ गिरफ्तार किया।” उन्होंने कहा, “एक और ऑपरेशन में मनीष राजगढ़िया, जो कि शिप पर एक गेस्ट के रूप में इन्वाइट थे उनके पास से हाइड्रोकोमिक बरामद किया गया। यह चरस की एक किस्म होती है। इसके साथ उनको गिरफ्तार किया गया।”

क्रूज शिप पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोगों को मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 14 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि एनसीबी मुंबई ने अवीन साहू जो कि शिप पर सेल कर रहे था उसको भी 4 अक्टूबर को ​गिरफ्तार किया। फर्दर फॉलोअप एक्शन में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार लोगों गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। क्रूज शिप पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 14 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है। 

NCB के उप महानिदेशक(उत्तर) ज्ञानेश्वर सिंह ने मुंबई में क्रूज शिप ड्रग्स मामले पर कहा, ”हमारी संस्था पर कुछ आरोप लगाए गए हैं, जो निराधार और पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। प्रक्रिया का पालन करते हुए, सभी नियमों का पालन करते हुए हमने यह कार्रवाई की है।”

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCB)के नेता नवाब मलिक ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि क्रूज शिप पर एनसीबी के छापे में बीजेपी से जुड़े व्यक्ति भी शामिल थे। कुछ ऐसा ही बयान मुंबई कॉन्ग्रेस ने भी दिया था। इन आरोपों पर मुंबई में एनसीबी के डिप्टी डीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, ”अगर वे (राकांपा) अदालत जाना चाहते हैं, तो वे जा सकते हैं और न्याय माँग सकते हैं। हम वहीं जवाब देंगे। हमने कानून के अनुसार सब कुछ किया है।”

ज्ञानेश्वर सिंह ने आगे कहा, ”एनसीबी दोहराता है कि हमारी जाँच पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष रही है और यह जारी रहेगी। एनसीबी मुंबई टीम ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ग्रीन गेट मुंबई और क्रूज शिप पर छापेमारी कर कोकीन, चरस, एमडीएमए जैसी तमाम नशीली दवाओं के साथ 8 लोगों को मौके पर पकड़ा है।”

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाँच एजेंसी ने कहा था कि इस मामले में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है। एनसीबी ने कोर्ट को यह भी बताया था कि ये मामला अगाथा क्रिस्टी और शर्लक होम्स के नोवल जैसा हो गया है।

बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई में समुद्री क्रूज पर चल रही एक ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किए और 8 लोगों को हिरासत में लिया था। यह जहाज मुंबई से गोवा जा रहा था। एक पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी जहाज में आम यात्रियों की तरह सवार हुए और ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इसके बाद शाहरुख़ के बेटे आर्यन को 12 घंटे तक चली लम्बी पूछताछ के बाद उसे चरस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आर्यन खान पर अपने लेंस के डिब्बे में ड्रग्स छुपाकर रखने का आरोप है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -