Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली पुलिस ने अरविंद उर्फ केजरीवाल को पकड़ा: 2 साथी भी धराए, चोरी की...

दिल्ली पुलिस ने अरविंद उर्फ केजरीवाल को पकड़ा: 2 साथी भी धराए, चोरी की मोबाइल-बाइक सहित कई सामान बरामद

पूछताछ करने पर उनकी पहचान अरविंद उर्फ केजरीवाल, सौरभ उर्फ राजा और सुरेश राय उर्फ बउआ के रूप में हुई। ये तीनों दिल्ली के फेज-1 के रहने वाले हैं। तहकीकात करने पर पता चला कि तीनों ने यह मोटरसाउकल कालकाजी पुलिस स्टेशन के पास से चोरी की थी।

दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर और कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरविंद उर्फ केजरीवाल, सौरभ उर्फ राजा और सुरेश राय उर्फ बउआ के रूप में हुई है। इनके पास से एक चाकू, एक चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक चोरी की मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक कॉन्सटेबल रामावतार और सुनील 28 नवंबर को पुलिस स्टेशन एरिया में मोटरसाइकल पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। दोपहर के करीब 2:30 पर जब वे दिल्ली के माँ आनंदमयी मार्ग के इंदिरा कल्याण विहार के रेड लाइट एरिया के पास पहुँचे तो उन्होंने एक महिला को ‘चोर चोर’ चिल्लाते हुए देखा। वह महिला तीन लोगों की तरफ इशारा कर रही थी, जो मोटरसाइकल पर सवार थे और ESI हॉस्पिटल की तरफ भाग रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने उस मोटरसाइकल का पीछा करना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा। तब तक वह महिला भी वहाँ पर पहुँच गई थी। उसने बताया कि उन तीन लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। तलाशी लेने पर पुलिस को वह मोबाइल फोन और छीनने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चाकू मिली। इतना ही नहीं, जब पुलिस ने उन तीनों से मोटरसाइकल के मालिक के बारे में पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाए।

पूछताछ करने पर उनकी पहचान अरविंद उर्फ केजरीवाल, सौरभ उर्फ राजा और सुरेश राय उर्फ बउआ के रूप में हुई। ये तीनों दिल्ली के फेज-1 के रहने वाले हैं। तहकीकात करने पर पता चला कि तीनों ने यह मोटरसाउकल कालकाजी पुलिस स्टेशन के पास से चोरी की थी। मामले में FIR दर्ज कर ली है। जाँच की जा रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तानी संगठन से लिए ₹133 करोड़, उप-राज्यपाल ने की NIA जाँच की सिफारिश: USA के गुरुद्वारा में बैठक, पन्नू के SFJ...

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खालिस्तानी समूहों से फंडिंग लेने के मामले में सीएम केजरीवाल के खिलाफ NIA जाँच की सिफारिश की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -