Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजबाबू कुरैशी ने हिंदू युवक की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, कन्हैया लाल की तरह...

बाबू कुरैशी ने हिंदू युवक की फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, कन्हैया लाल की तरह ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी: पुलिस ने छुरे के साथ पकड़ा

"तूने मेरी बात नहीं मानी। तूने हिन्दू संगठनों में जाना बंद नहीं किया। अब तू कहीं नजर मत आना। अगर तू सामने दिखा तो तेरा सर तन से जुदा कर दूँगा।"

राजस्थान के भीलवाड़ा में सूरज नाम के एक हिन्दू युवक को कन्हैया लाल की तरह ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले का नाम सोहिद उर्फ बाबू कुरैशी है। कुरैशी ने धमकी के साथ हिंदू युवक का फोटो भी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मोबाइल के अलावा एक छुरा और उस पर धार लगाने वाला पत्थर भी मिला है। आरोपित ने 5 और 7 अगस्त को कॉल कर सूरज को धमकी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला भीलवाड़ा के आज़ाद नगर का है। यहाँ रहने वाले सूरज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है, “बाबू कुरैशी ने मुझे हिन्दू संगठन छोड़ देने की धमकी दी थी। ऐसा न करने पर उसने मेरा हाल उदयपुर के कन्हैया लाल जैसा करने की बात कही थी। यह धमकी उसने 2 अलग-अलग दिनों में फोन कर दी।” 5 अगस्त को रात 11 बजे की गई पहली कॉल में कुरैशी ने कहा, “तूने मेरी बात नहीं मानी। तूने हिन्दू संगठनों में जाना बंद नहीं किया। अब तू कहीं नजर मत आना। अगर तू सामने दिखा तो तेरा सर तन से जुदा कर दूँगा।” इसके बाद 7 अगस्त को एक बार फिर से बाबू कुरैशी ने सूरज को सुबह 11 बजे फोन कर कहा, “तू मुझसे नहीं बच सकता। तेरा सर कलम कर के रहेंगे। तू हमें जानता नहीं।”

सूरज की शिकायत पर पुलिस ने फोन करने वाला का पता निकाला तो वह भीलवाड़ा के ही जंगी चौक के गाँधीनगर का निवासी बाबू कुरैशी निकला। इस बीच कुरैशी ने सोशल मीडिया पर सूरज का फोटो डाल लिखा कि अब इसका नंबर है।

इस संबंध में शिव पटेल नाम के व्यक्ति ने भी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भीलवाड़ा के ही आज़ाद नगर निवासी शिव पटेल की शिकायत के मुताबिक, “10 अगस्त को मैं अपने दोस्तों के साथ प्रतापगनर के स्कूल ग्राउंड में खेल रहा था। तभी वहाँ 5-7 लोग पाइप और स्टिक लेकर आए। उसमें से एक बाबू कुरैशी का दोस्त समीर था। उन्होंने मुझसे सूरज के बारे में पूछा। जब मैंने नहीं बताया तब उन्होंने मुझे और मेरे दोस्तों की पिटाई की। आसपास के लोग जुटने लगे तो हमलावर भाग निकले।”

इस शिकायत के बाद पुलिस ने सोहिद उर्फ़ बाबू कुरैशी के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित सोहिद उर्फ़ बाबू कुरैशी के खिलाफ IPC की धारा 153 (क), 505 (2) और 506 IPC के तहत कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इसी साल जून में मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल का गला उनके टेलर शॉप में घुसकर काट डाला था। कन्हैया लाल की हत्या बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -