Monday, November 25, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनमैं राहुल गाँधी से मिली हूँ, वे 'पप्पू' नहीं हैं: स्वरा भास्कर बोलीं- जैसे...

मैं राहुल गाँधी से मिली हूँ, वे ‘पप्पू’ नहीं हैं: स्वरा भास्कर बोलीं- जैसे कॉन्ग्रेस नेता के साथ हुआ, वैसे ही बॉलीवुड का भी कर दिया ‘पप्‍पूकरण’

"मुझे नहीं पता कि इस तरह की तुलना जायज होगी, लेकिन मुझे राहुल गाँधी की याद आ रही है। उन्हें हर कोई पप्पू कहने लगा। इसके कारण धीरे-धीरे लोगों को यकीन होने लगा कि वे पप्पू हैं। लेकिन मैं उनसे मिली हूँ। वे बेहद ही बुद्धिमान और मुखर इंसान हैं। इसी तरह बॉलीवुड का भी पप्पूकरण कर दिया गया है।"

फिल्मों की दुनिया में स्वरा भास्कर और राजनीति की दुनिया में राहुल गाँधी का ‘प्रदर्शन’ एक जैसा रहा है। अनिल कपूर के शब्दों में कहें तो- झकास। उनका अभिनय झकास है। इनकी नेतागिरी झकास है। इसलिए उनकी फिल्में चलती नहीं है, ये चुनाव में चलते नहीं हैं। दोनों में एक और समानता हैं। दोनों ही नामचीन लिबरल-सेकुलर माता-पिता के संतान हैं।

लेकिन, स्वरा भास्कर की मानें तो केवल वही नहीं, पूरा बॉलीवुड ही राहुल गाँधी हो गया है। उनका यह भी कहना है कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ‘पप्पू’ नहीं हैं। वे खुद उनसे मिली हैं और उन्हें ‘इंटेलिजेंट’ भी पाया है। वैसे पार्ट टाइम एक्ट्रेस फुल टाइम एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर की गिनती उन लोगों में होती है जो हर चीज के ‘विशेषज्ञ’ हैं। जाहिर है कि इंटेलिजेंसी मापने का उनका पैमाना भी सबसे अलग होगा।

इंडिया टुडे से बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि इस तरह की तुलना जायज होगी, लेकिन मुझे राहुल गाँधी की याद आ रही है। उन्हें हर कोई पप्पू कहने लगा। इसके कारण धीरे-धीरे लोगों को यकीन होने लगा कि वे पप्पू हैं। लेकिन मैं उनसे मिली हूँ। वे बेहद ही बुद्धिमान और मुखर इंसान हैं। इसी तरह बॉलीवुड का भी पप्पूकरण कर दिया गया है।”

दरअसल, इस समय कई हिंदी फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड चर्चा में है। इसको लेकर ही स्वरा अपने विचार रख रही थीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिस सुशांत सिंह राजपूत की ‘आत्महत्या’ के बाद बॉलीवुड को जिस तरह प्रोजेक्ट किया गया उसके कारण ही इस तरह की स्थिति पैदा हुई है। ऐसा माहौल बना दिया गया जिससे लोगों को लगने लगा कि बॉलीवुड ऐसी जगह है जहाँ शराब, ड्रग्‍स और सेक्‍स ही होता है। लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन और दोबारा जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने की वजह को लेकर स्वरा ने अनुराग कश्यप की बात से भी सहमति जताई। अनुराग ने कहा था कि दम तोड़ महँगाई के कारण लोगों के पास पैसा नहीं और वे फिल्में देखने थिएटर में नहीं आ रहे हैं।

कुल मिलाकर स्वरा ने इस इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड को पाक साफ बताने और उसकी दुर्गति के लिए उनलोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार ठहराने की पूरी कोशिश की जिन्हें वह हर मामले में विलेन बताने की आदी रही हैं। लेकिन इस पूरे मामले में उन्होंने जिस तरह राहुल गाँधी को खींच लिया है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं!

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -