उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक मुस्लिम युवक ने दो अन्य मुस्लिमों पर ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी देने का आरोप लगाया। मुस्लिम युवक सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी ने दावा किया कि उसने इश्तियाक अहमद को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी थी, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालाँकि, इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया और पूरा केस पैसों की लेन-देन से जुड़ा कहा।
गणेश चतुर्थी का मैसेज शेयर करने पर मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी उर्फ पप्पू अंबेडकर नगर जिले के हंसवर थाना अंतर्गत नोनारा गाँव का निवासी है। उसका कहना है कि उसने व्हाट्सएप के जरिए स्थानीय हिंदू नेताओं व अपने दोस्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ दी थी।
इसी दौरान, एक शुभकामना सन्देश इश्तियाक अहमद को भी भेजा था। इस बारे में इश्तियाक ने अपने दोस्तों सिराज और मोहम्मद मुशीर को बता दिया। जिसके बाद से, सिराज और मोहम्मद मुशीर ने सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी को फोन करके गाली-गलौच की और फिर ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी भी दी थी।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस तरह धमकी मिलने के बाद से सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी बेहद डरा हुआ था। इसलिए उसने इस मामले में स्थानीय थाने हंसवार में शिकायत दी। इसके बाद इस केस में शांति भंग करने का आरोप लगाकर तीन लोगों के विरुद्ध चालान हुआ। पुलिस ने पड़ताल में पाया कि मामला पैसों की लेन-देन से जुड़ा था।
हंसवर थाने के एसओ प्रमोद सिंह ने कहा, “मामले में सलाहुद्दीन अहमद सिद्दीकी की पत्नी ने सुरक्षा की माँग की थी। जिसके आधार पर सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी को लगाया गया है। प्रथम दृष्टया रुपये के लेने देन का मामला सामने आया है। इसमें मुशीर, सिराज और इश्तियाक के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, सभी का शान्ति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है। जाँच की जा रही है।”
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) September 11, 2022
सलाहुद्दीन के आरोप गलत
वहीं अंबेडकरनगर पुलिस के ट्वीट में शेयर जानकारी में कहा गया कि सलाहुद्दीन सिद्दिकी ने सिराज खान से कुछ रुपए उधार लिए थे। कुछ समय बाद सिराज ने उन रुपयों को माँगा तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी क्रम में एक पक्ष ने दूसरे पर मिथ्या आरोप लगाए। स्थानीय पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए कार्रवाई की है। सलाहुद्दीन को सुरक्षा दे दी गई है और स्थिति सामान्य है।