एक महीने तक अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से जूझने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार (21 सितंबर, 2022) को निधन हो गया। अपनी कॉमेडी से दुनिया भर को हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव ‘उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद’ के अध्यक्ष भी थे। जहाँ एक तरफ पूरा देश निधन के बाद गमगीन है, वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम कट्टरपंथी इसका जश्न मनाने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर ये असामाजिक तत्व उनकी मृत्यु पर खुश हो रहे हैं।
‘मुल्ला इब्राहिम’ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “राजू श्रीवास्तव एक धर्मांध व्यक्ति थे। वो एक नस्लवादी थे, इस्लाम विरोधी थे।” बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने कुछ महीनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी राय जानी थी। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में ही हुआ था और वो राज्य में मनोरंजन इंडस्ट्री के विकास को लेकर मुखर थे।
He was a bigot. Racist. Anti Islamic. https://t.co/i30Kjvoczv
— Ebbu Yas Circuit (@mullaebrahim) September 21, 2022
वसीम अकरम नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अपने जीवन के अंतिम चरण में राजू श्रीवास्तव ने मुस्लिमों को गालियाँ दी। कॉमेडी के चेहरे के पीछे एक शैतान छिपा हुआ था।” लिबरल गिरोह के पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने भी इस ट्वीट की रिप्लाई देते हुए लिखा कि पिछले 5-7 वर्षों में वो उनसे खासा नाराज़ थे, जब उन्होंने अपने ‘राक्षसी’ चेहरा दिखाया। उन्होंने दावा किया कि राजू श्रीवास्तव ने कला और सम्मान को खो दिया।
Indeed We all loved him for his art and I was really disappointed with him in last 5-7 years, when he showed his monstrous face. He abused and went so low that he lost his art and respect. Sins don't go away even after death but that's the difference with them and us. RIP https://t.co/47wNzaHvOa
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) September 21, 2022
इसी तरह कॉमेडियन रोहन जोशी ने भी ज़हर उगलते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “राजू श्रीवास्तव ने नए स्टैंड अप कॉमेडियनों को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने कुछ नहीं खोया है। Fu%k Him. उन्हें कॉमेडी की भावना के बारे में कुछ नहीं पता था, भले ही उन्होंने एकाध अच्छे चुटकुले मारे होंगे। जिन भक्तों ने आपदा के वक्त अपनों को खोया, वो तनाव न लें। उनके पापा और अक्षय कुमार एक मंदिर बनवा रहे हैं, वहाँ प्रार्थना कर लेना आत्मा की शांति के लिए। मुझे राजू श्रीवास्तव के जाने का कोई दुःख नहीं।”
— vijay sheth (@vijaysheth) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं और सिनेमा के हस्तियों ने दुःख जताया है राजपाल यादव, कीकू शारदा, ऋतिक रोशन, सोनू सूद, अनुपम खेर और कैलाश खेर जैसे कलाकारों ने भी दुःख जताते हुए बयान जारी किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा कि हम सब ‘गजोधर भैया’ को मिस करेंगे। लेकिन, इस्लामी कट्टरपंथी उनकी मौत का जश्न मना रहे हैं।