उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती को मुस्लिम युवक द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया। आरोपित की पहचान शमशेर अली के रूप में हुई। पीड़िता जब बाइक से जा रही थी तब शमशेर अली ने पीछा करते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद उसे रोककर उससे सवाल-जवाब करने लगा। शमशेर का कहना था कि वह हिंदू युवक के साथ क्यों घूम रही है।
मामला मुरादाबाद के कोतवाली कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आरोपित शमशेर अली ने ही इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में मुस्लिम युवती को उसके दोस्त के साथ बाइक पर जाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद आरोपित युवती को रोककर उससे कहता है कि कौन हो तुम इनकी? तुम जैसी लड़कियों ने मुस्लिमों को बदनाम कर रखा है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए।
प्रकरण में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) June 10, 2023
इस पर युवती कहती है, “भाई यह मेरा दोस्त है।” वहीं, आरोपित शमशेर कहता है कि मोहल्ले में किसी और को भी तो भाई बना सकती हो, मुस्लिम को भी तो भाई बना सकती हो। इस पर पीड़ित युवती कहती है कि वह अपने पापा से बात करा रही है। हालाँकि शमशेर कहता है कि वह काफी दूर से पीछा कर रहा है और देख रहा है कि वह किस तरह इससे हँस-हँसकर बातें कर रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने आरोपित शमशेर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है, “मैं गुरुवार (8 जून 2023) को अपने दोस्त अनंत जोशी के साथ ऑफिस से घर जा रही थी। इस दौरान आरोपित शमशेर अली पीछे से वीडियो बनाता हुआ आ रहा था। आगे जाकर शमशेर अली ने हमें रोक लिया। इसके बाद उसने मुझसे पूछा कि यह लड़का कौन है? जब मैंने उससे कहा कि यह मेरा दोस्त है तो उसने कहा कि यह हिंदू है। इस पर उसने कहा आज कल का माहौल नहीं पता तुझे।”
पीड़िता ने आगे कहा है, “इस पर मैंने अपने अब्बा से उसकी बात कराई। अब्बा से बात करने के बाद उसने मुझसे कहा कि हम मर गए हैं क्या हमको भैया और उसको सैंया। शमशेर ने मेरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इससे मेरी छवि धूमिल हुई है और मैं बहुत अधिक परेशान हूँ। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शमशेर अली के खिलाफ IPC की धारा 354, 354घ और IT एक्ट की धारा 66ई तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सिटी एसपी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। राह चलते हुए किसी के साथ बदसलूकी करने का किसी को अधिकार नहीं है।