Saturday, May 18, 2024
Homeराजनीतिभारतीय सेना में शामिल होंगी BJP सांसद रवि किशन की बेटी इशिता: 'अग्निपथ योजना'...

भारतीय सेना में शामिल होंगी BJP सांसद रवि किशन की बेटी इशिता: ‘अग्निपथ योजना’ के तहत बनेंगी ‘अग्निवीर’, बतौर कैडेट 3 साल लिया है कड़ा प्रशिक्षण

इशिता शुक्ला ने भी इंस्टाग्राम कई कई तस्वीरें पोस्ट कर के बताया था कि कैसे बतौर कैडेट उन्हें काम करना होता था।

भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ‘अग्निपथ योजना’ के तहत भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगी। जून 2022 में ही रवि किशन ने ट्वीट कर के बताया था कि उनकी बेटी ने उनसे कहा कि वो ‘अग्निवीर’ बनना चाहती हैं, जिसके बाद उन्होंने उसका उत्साहवर्धन किया। इशिता फ़िलहाल दिल्ली डायरेक्ट्रेट की 7 गर्ल्स बटालियन का हिस्सा हैं। वो पिछले 3 वर्षों से यहाँ सेवा दे रही हैं। रवि किशन ने ट्वीट कर के बताया था कि वो पिछले 3 वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही हैं।

इस साल गणतंत्र दिवस से पहले अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते हुए गोरखपुर के सांसद ने बताया था कि इशिता देश की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी बेटी गणतंत्र दिवस परेड से पहले प्रशिक्षण के दौरान कड़े ठंड का सामना कर रही हैं और कोहरे के बावजूद लगी हुई हैं। इशिता शुक्ला ने भी इंस्टाग्राम कई कई तस्वीरें पोस्ट कर के बताया था कि कैसे बतौर कैडेट उन्हें काम करना होता था। इन तस्वीरों में वो यूनिफॉर्म में दिखाई देती हैं।

कई भाजपा नेताओं ने भी इस खबर के बाद तस्वीरें ट्वीट कर के रवि किशन को बधाई दी है, कइयों का रवि किशन ने जवाब भी दिया। इस खबर को रवि किशन ने खुद शेयर नहीं किया, लेकिन उन्होंने शुभकामनाओं का धन्यवाद दिया। रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा किशन पिता के नक्शेकदम पर ही चल रही हैं और उन्होंने ‘सब कुशल मंगल (2020)’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इन दोनों के अलावा रवि किशन के दो बेटे भी हैं, जिनके नाम हैं तनिष्क और सक्षम।

रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं। साथ ही वो भोजपुरी के शीर्ष अभिनेता भी रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी नाम कमाया है। जहाँ तक ‘अग्निपथ योजना’ का सवाल है, नए नियमों के तहत अभ्यर्थियों को पहले ‘कॉमन इंटरेस्ट एग्जामिनेशन (CEE)’ देना होता है, जिसके बाद उनका फिजिकल फिटनेस व मेडिकल टेस्ट होता है। अग्निवीरों में से हर साल 25% को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी, जबकि बाकियों को सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक नौकरियाँ मिलेंगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CM केजरीवाल के घर से विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने उठाया: स्वाति मालीवाल की आई मेडिकल रिपोर्ट, आँख-चेहरा-पैर में चोट

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को हिरासत में ले लिया है।

‘AAP झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी, इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में’ – BJP के साथ स्वाति मालीवाल मुद्दे पर जेपी नड्डा का...

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल लंबे समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और उनके ही इशारे पर ये साजिश रची गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -