Sunday, April 28, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेकशाहरुख खान की पत्नी से ED करेगी पूछताछ, ₹30 करोड़ की ठगी में भेजा...

शाहरुख खान की पत्नी से ED करेगी पूछताछ, ₹30 करोड़ की ठगी में भेजा नोटिस: जानिए वायरल खबर का सच

गौरी खान को लेकर मीडिया में फैली इस खबर के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस पर संज्ञान लिया। कई रिपोर्टों में बताया गया कि ईडी ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कन्फर्म किया कि गौरी के खिलाफ कोई नोटिस नहीं भेजा गया है।

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बीवी गौरी खान को लेकर मंगलवार (19 दिसंबर,2023) को खबर फैली कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें नोटिस जारी किया है। कहा गया कि उन्हें ये नोटिस लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से भेजा गया है।

खबर में दावे किए गए तुलसियानी ग्रुप पर चूँकि निवेशकों और बैंकों से 30 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है इसलिए इसकी ब्रांड एंबेसडर होने के कारण फिल्म निर्माता, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को नोटिस भेजा गया। हालाँकि बाद में ये खबर फर्जी निकली। ईडी ने खुद इसका खंडन किया।

गूगल और सोशल मीडिया पर देखेंगे तो तमाम प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस खबर को तूल दिया था कि प्रवर्तन निदेशालय अब शाहरुख खान की पत्नी और तुलसियानी ग्रुप के बीच हुए वित्तीय लेन-देन की जाँच में जुटा है और अधिकारी इस बात का पता भी लगाएँगे कि गौरी को तुलसियानी समूह का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कितने पैसे मिले। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी और अन्य दस्तावेज भी जाँचे जाएँगे।

खबरों में इस बात पर भी जोर दिया गया था कि ईडी की ओर से जो नोटिस भेजा गया है उस पर अभी गौरी खान ने कोई जवाब नहीं दिया है।

गौरी खान को लेकर मीडिया में फैली इस खबर के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस पर संज्ञान लिया। कई रिपोर्टों में बताया गया कि ईडी ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कन्फर्म किया कि गौरी के खिलाफ कोई नोटिस नहीं भेजा गया है। ना ही परमिशन लेने जैसी कोई तैयारी की जा रही है। ये खबर पूरी तरह से गलत है। गौरी के खिलाफ कार्रवाई करने की कोई तैयारी नहीं की जा रही है।

क्या था मामला?

बता दें कि लखनऊ के तुलसियानी ग्रुप की सुशांत गोल्फ सिटी नाम की एक प्रोजेक्ट में मुंबई के किरीत जसवंत शाह ने कथित तौर पर 2015 में 85 लाख रुपए में एक फ्लैट खरीदा था। मगर समय बीतने के बाद भी कंपनी ने शाह को फ्लैट नहीं दिया और न ही पैसे वापस किए। इसके चलते शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशकों अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर गौरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मार्च 2023 में शाह ने इन तीनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

जसवंत शाह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उन्होंने ये फ्लैट गौरी को ऐड में देखकर लिया था। उन्होंने कहा था, “मैं उसी साल सुशांत गोल्फ सिटी में तुलसियानी कंपनी के ऑफिस गया और इसके निदेशकों से मिला और 86 लाख रुपए का एक फ्लैट खरीदने पर सहमति जताई। मुझे आश्वासन दिया गया था कि मुझे 2016 में फ्लैट का कब्जा मिल जाएगा। लेकिन जब काफी वक्त बीत गया और मुझे फ्लैट नहीं मिला तब मैंने पता किया तो मुझे पता चला कि मेरे बुक किए फ्लैट का एग्रीमेंट कंपनी ने किसी और को ट्रांसफर कर दिया है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पहले दलालों के लिए सालों साल बुक रहते थे दिल्ली के होटल, हमने चला दिया स्वच्छता अभियान’: PM मोदी ने कर्नाटक में उठाया फयाज...

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पड़ोस से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनको आटा इंपोर्ट करने में लाले पड़ रहे हैं - वोट से आया ये परिवर्तन।

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe