Wednesday, July 16, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'रामसेतु को बचाने के लिए हमारे पास सिर्फ 3 दिन हैं': अक्षय कुमार की...

‘रामसेतु को बचाने के लिए हमारे पास सिर्फ 3 दिन हैं’: अक्षय कुमार की नई फिल्म का टीजर, राम-राम का बैकग्राउंड म्यूजिक, गोली-बारूद सब चलेंगे

रामसेतु फिल्म को लेकर हाल ही में विवाद भी हुआ था। अक्षय कुमार कानूनी पचड़े में फँसते नजर आए थे। कहा गया था कि फिल्म में गलत तरीके से जानकारी को परोसने के कारण भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर केस दर्ज करने की बात कही थी। 

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार (Bollywood Super Star Akshay Kumar) की आगामी फिल्म रामसेतु (Ram Setu) का टीजर सोमवार (26 सितंबर 2022) को जारी किया गया। फिल्म की कहानी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो रामसेतु को बचाने के लिए जान लड़ाता दिख रहा है।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर खुद इसका टीचर जारी किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “राम सेतु की पहली झलक, सिर्फ आपके लिए। इसे बहुत प्यार के साथ बनाया गया है। मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगी।”

रामसेतु काफी चर्चा में है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह काफी दमदार होगी और अक्षय कुमार के किरदार को याद रखा जाएगा। जारी हुए फिल्म के टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया गया है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय ने पानी के अंदर एक्शन सीन को शूट किया है।

टीजर शंखनाद से शुरू होकर जय श्रीराम पर खत्म हो रहा है। इसमें अक्षय कुमार लंबे बालों और गोल चश्मे में दिख रहे हैं। रामसेतु को बचाने के लिए तीन का समय है और अक्षय कुमार इसे बचाने के लिए प्रयास करते दिख रहे हैं। चारों तरफ धड़ाधड़़ गोलियाँ चल रही हैं और बमबारी हो रही है। इन सबके बीच अक्षय कुमार एक्शन में दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में राम-राम-राम भी सुनाई दे रहा है।

रामसेतु को किन लोगों से खतरा है, क्यों खतरे में है और अक्षय कुमार अपने मिशन में कामयाब होंगे या नहीं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। हालाँकि, टीजर देखने के बाद दर्शकों में एक रोमांच और उत्सुकता जरूर भर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक Archaeologist (पुरातत्व विज्ञानी) के आसपास घूमती है, जो रामसेतु की सच्चाई का पता लगाने निकला है। फिल्म में अक्षय कुमार Archaeologist बने हैं।

इस फिल्म में फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में होंगी। अक्षय कुमार इसमें एक नए अंदाज में दिखेंगे। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

बता दें कि रामसेतु फिल्म को लेकर हाल ही में विवाद भी हुआ था। अक्षय कुमार कानूनी पचड़े में फँसते नजर आए थे। कहा गया था कि फिल्म में गलत तरीके से जानकारी को परोसने के कारण भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर केस दर्ज करने की बात कही थी। 

साल 2022 में अक्षय की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और कठपुतली फिल्में रिलीज हुईं और चारों ही फ्लॉप साबित हुईं। अब इस फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं। इसके टीजर को उन्होेंने अपनी बेटी के बर्थडे पर आज 26 सितंबर को रिलीज किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

टैगोर, मुजीबुर और अब सत्यजीत रे… इस्लामी कट्टरपंथियों ने मकान से निकाली दुश्मनी: अपनी ही सांस्कृतिक विरासत को बर्बाद करने में जुटी यूनुस सरकार

ये सब उस समय हो रहा है जब बांग्लादेश को एक स्थिर नेतृत्व की आवश्यकता है। यूनुस सरकार का यह रवैया सांस्कृतिक और ऐतिहासिक न्याय के खिलाफ है।

बिहार में बांग्लादेशी साज़िश, लीक हुई ‘टूलकिट’: ‘बैक साइड’ में चोटिल पप्पू यादव और रवीश कुमार ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

नब्बे के दशक में भी देश में तीन-तीन बार SIR किया जा चुका है, फिर हंगामा सिर्फ़ अभी क्यों? 1957 और 1961 में जब SIR हुआ था, तब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे।
- विज्ञापन -