Friday, June 20, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनहकला हीरो, बाप-बेटी में घटिया एक्टिंग का कंपीटिशन... Liger का एक रिव्यू यह भी:...

हकला हीरो, बाप-बेटी में घटिया एक्टिंग का कंपीटिशन… Liger का एक रिव्यू यह भी: कहा- डायरेक्टर ने करण जौहर को फुल टाइम थूक लगाया

"अनन्या पांडे तो इतनी टैलेंटड है कि अपनी जीभ से नाक को टच कर लेती है, उस बेचारी का एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। इस फिल्म में बाप (चंकी पांडे) और बेटी के बीच वाहियात एक्टिंग करने का कॉम्पिटिशन लगा है।"

साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) ने समीक्षकों और दर्शकों को खासा निराश किया है। विजय देवरकोंडा की हिंदी डेब्यू फिल्म में ऐसा कुछ नया नहीं है, जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर जाएँ। बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू करके सुर्खियाँ बटोरने वाले अभिनेता से क्रिटिक बने कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK ने भी अपने अंदाज में ‘लाइगर’ का रिव्यू किया है।

रिव्यू की शुरुआत में केआरके अभिनेता विजय देवरकोंडा को ‘विजय एनाकोंडा’ कहकर बुलाते हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी को बाबा आदम के जमाने की बताते हुए कहा कि यही कहानी उनकी फिल्म ‘देशद्रोही’ की थी। ये कहानी उस वक्त की है, जब मुंबई में गुंडे हफ्ता लिया करते थे। फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ की भी यही कहानी थी। पुरी जगन्नाथ ने इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीन प्ले और डायलॉग्स खुद ही लिखे हैं। KRK ने कहा, “इस फिल्म के लिए पुरीने 160 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन कोई स्क्रिप्ट राइटर, डायलॉग्स राइटर नहीं रखा। सारी चीजें खुद ही पेल दी, यानी सारा माल खुद ही अंदर कर लिया। वाह, मतलब करण जौहर को फुल टाइम थूक लगाया आपने।”

उन्होंने आगे कहा, “डायरेक्शन के नाम पर पुरी साहब ने फुल मजाक किया है। फिल्म के कलाकारों की बकवास एक्टिंग। विजय देवरकोंडा पूरी फिल्म में सिर्फ हकलाता हुआ नजर आ रहा है। राम्या कृष्णन के सिर से अभी तक ‘बाहुबली’ का भूत नहीं उतरा है। अनन्या पांडे तो इतनी टैलेंटड है कि अपनी जीभ से नाक को टच कर लेती है, उस बेचारी का एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। इस फिल्म में बाप (चंकी पांडे) और बेटी के बीच वाहियात एक्टिंग करने का कॉम्पिटिशन लगा है।”

गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म को ज्यादातर नाकारात्मक रिव्यूज ही मिल रहे हैं। ‘Liger’ का बजट 125 करोड़ रुपए है, जिसमें से 25 करोड़ रुपए तो सिर्फ लीड एक्टर विजय देवरकोंडा की फीस है। ‘मिर्ची 9’ ने अपनी समीक्षा में ‘Liger’ को बहुत-बहुत बुरी फिल्म करार दिया है। उसने लिखा कि ये एक ऐसा मौका है, जिसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। उसने पूरा दोष विजय देवरकोंडा पर डाला है। साथ ही पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज माइक टाइसन के कैमियों को भी उसने बेकार बताया है। उसने फिल्म को 5 में 1.75 स्टार दिए। वहीं फिल्म समीक्षक पीटर ने इसे 5 में 2 रेटिंग दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वोटिंग के वीडियो-फोटो का ना हो गलत इस्तेमाल, इसलिए 45 दिन बाद डिलीट कर दिया जाएगा डाटा: चुनाव आयोग ने लिया फैसला, कहा- प्राइवेसी...

चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े वीडियो और फोटो नतीजा आने के 45 दिन बाद हटा देने का फैसला किया। इससे कोई इनका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

बिहार को PM मोदी ने दी ₹10000 करोड़ की योजनाएँ, वंदे भारत भी: सीवान में बोले- पंजे-लालटेन के शिकंजे से राज्य बना पलायन का...

पीएम मोदी ने बिहार को 10,000 करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
- विज्ञापन -