Tuesday, October 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'मैं उनकी लिस्ट में नंबर वन नहीं' : अरबाज संग रिश्ते पर बोलीं मलाइका...

‘मैं उनकी लिस्ट में नंबर वन नहीं’ : अरबाज संग रिश्ते पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, कहा- @$$ की फोटो लेते हैं तो गुस्सा आता है

मलाइका ने कहा, "मैं कभी भी किसी पर गुस्सा नहीं होती जब तक कि वो मुझे उकसाएँ न। लेकिन मुझे जो सबसे ज्यादा चीज परेशान करती है वो ये कि जब कोई फोटोज लेता है। चेहरे के फोटोज लो न।" वह बोलीं कि पैपराजी उनके हिप्स और चेस्ट की फोटो लेते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने शो ‘मूविंग विथ मलाइका’ के पिछले एपिसोड्स में कई मुद्दों पर दुनिया के सामने चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन और अरबाज खान से अपने डायवोर्स की बात करते हुए बताया कि कैसे अरबाज के परिवार के लिए वो लिस्ट के टॉप में नहीं है फिर वो उनके साथ दिखते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कितना बुरा लगता है जब पैपराजी केवल उनकी @$$ पर फोकस करते हैं।

अरबाज खान पर बोलीं मलाइका

मलाइका से करण जौहर ने शो के दौरान पूछा कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तो परिवार के सारे लोग उनके पास आ गए थे। जैसे कुछ चीजें हमेशा के लिए हों, बिलकुल वैसे ही। इस पर मलाइका ने जवाब दिया, “मैं हो सकता है कि उनकी लिस्ट में नंबर वन पर न रहूँ लेकिन वो मेरे लिए करते हैं क्योंकि अरहान होता है। यही सही भी है।”

बता दें कि मलाइका का एक्सीडेंट इस साल 2 अप्रैल को हुआ था। वह पुणे से मुंबई जा रही थीं। इस घटना में उन्हें चोटें आई थीं जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उस समय अरबाज अस्पताल में थे और मलाइका के मुताबिक, वह उनसे पूछ रहे थे- “तुम्हें दिख तो रहा है न। बताओ कितनी उंगलियाँ हैं।” मलाइका ने फराह को बताया था कि उस समय उन्हें अरबाज को देख लगा कि वो पुराने समय में चली गई हैं।

@$$ पर फोकस करते हैं पैपराजी- मलाइका अरोडडा

इसी तरह भारती सिंह से बात करते हुए मलाइका ने कहा, “मैं कभी भी किसी पर गुस्सा नहीं होती जब तक कि वो मुझे उकसाएँ न। लेकिन मुझे जो सबसे ज्यादा चीज परेशान करती है वो ये कि जब कोई फोटोज लेता है। (अपने चेहरे की ओर इशारा करते हुए वह बोलीं) यहाँ के फोटोज लो न। वो लोग हमेशा यहाँ और वहाँ की फोटो लेते हैं (छाती और हिप्स की)। जब कैमरा वहाँ जाता है तो मुझे उससे दिक्कत है।”

उन्होंने सवाल किया, “आप लोग मेरा @ss पर क्यों फोकस करते हो। मुझे मेरे शरीर पर गर्व है। लेकिन फिर वो कहते हैं, अगर आपको ये सब दिखाना ही नहीं है तो आप ये सब कपड़े क्यों पहनती हो। क्यों? मैं वो कपड़े पहनना चाहती हूँ? तुम्हारी क्या दिक्कत है? मेरी मर्जी जो मन होगा वो पहनूँगी।”

करण जौहर ने पूछा मलाइका की @$$ पर सवाल

बता दें कि पैपराजियों द्वारा हमेशा @ss पर फोकस करने की बात मलाइका के शो में पहले भी उठ चुकी है। करण जौहर ने उनसे बात करते हुए कहा था, “कैसा लगता है जब आपका A** चर्चा का इतना बड़ा विषय बन जाता है?” इस सवाल के जवाब में मलाइका ने कहा था, “क्या तुम सीरियस हो? यह मेरा सोफा है, यह तुम्हारा सोफा नहीं है।” इसके बाद, मलाइका हल्के गुस्से में दिखाई दी थीं और जवाब देने से इनकार करते हुए कहा था, “ओके, बाय करण। तुम जा सकते हो।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कर्नाटक वक्फ बोर्ड की जमीन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का कब्जा’: JPC के सामने अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की खोली पोल,...

वक्फ बिल को लेकर हुई JPC की बैठक में कॉन्ग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।

भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमेट निकाले: जस्टिन ट्रूडो ने फिर उगला जहर, भारतीय हाई कमिश्नर का गोलियों से छलनी वाला फोटो दिखा SFJ...

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -