Sunday, November 3, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'आपकी @$$ बड़ा टॉपिक है...' : मलाइका अरोड़ा के शो में करण जौहर ने...

‘आपकी @$$ बड़ा टॉपिक है…’ : मलाइका अरोड़ा के शो में करण जौहर ने किया सवाल, नोरा फतेही ने एटीट्यूड दिखाया; नेटिजन्स बोले- सब फेक है

करण मलाइका से पूछते नजर आ रहे हैं, "कैसा लगता है जब आपका A** चर्चा का इतना बड़ा विषय बन जाता है?" इस सवाल के जवाब में मलाइका ने कहा, "क्या तुम सीरियस हो? यह मेरा सोफा है, यह तुम्हारा सोफा नहीं है।" 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस शो के एक एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में, करण जौहर ने मलाइका से पर्सनल सवाल पूछा, जिसके बाद मलाइका जाने के लिए कहती दिखीं। वहीं, प्रोमो के लास्ट में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के एक कमेंट के बाद एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भी शो छोड़कर जाती दिख रहीं हैं।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा का चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में कई स्टार्स से मुलाकात करती हैं साथ ही अपनी और अन्य स्टार्स की लाइफ से जुड़े सवालों के माध्यम से फैंस को स्टार्स के बारे में बतातीं हैं। इस शो का प्रोमो क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से उनके A** के बारे में सवाल पूछा है।

प्रोमो में, करण मलाइका से पूछते नजर आ रहे हैं, “कैसा लगता है जब आपका A** चर्चा का इतना बड़ा विषय बन जाता है?” इस सवाल के जवाब में मलाइका ने कहा, “क्या तुम सीरियस हो? यह मेरा सोफा है, यह तुम्हारा सोफा नहीं है।” इसके बाद, मलाइका हल्के गुस्से में दिखाई देतीं हैं और जवाब देने से इनकार करते हुए कहतीं हैं, “ओके, बाय करण। तुम जा सकते हो।”

वहीं, इस प्रोमो के एक अन्य हिस्से में, मलाइका और नोरा के साथ कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी नजर आते हैं। टेरेंस उनके साथ डांस सीक्वेंस पर चर्चा करते हुए दिखे। इस दौरान वह, नोरा फतेही को ‘छैंया-छैंया’ गाने पर डांस करने के लिए कहते हैं, तो नोरा नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि उनकी भी कुछ इज्जत है और इतना कहकर वो शो से जाती नजर आती हैं। इसके बाद टेरेंस लुईस उन्हें मनाने जाते हैं।

इस प्रोमो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटिजन्स शो को स्क्रिप्टेड बताते हुए मलाइका और नोरा फतेही को ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “क्या कचरा है भाई हद हो गई।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “नोरा का एटीट्यूड, जाओ अपने देश उधर करो डांस।”

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट कर कहा, “कुछ भी रियल नहीं है। देख कर ही फेक लग रहा है।”

एक अन्य ने लिखा, “शिट, हॉटस्टार तुम कुछ बेहतर कर सकते हो।”

इस शो को फेक बताते हुए एक अन्य यूजर ने कमेंट कर कहा, “मलाइका आप बेहतर कर सकती हैं। यह सब कितना फेक लग रहा है। आज आप जहाँ हैं, वहाँ पहुँचने के लिए आपने कड़ी मेहनत की है। यदि आप कह रहीं हैं कि आप रियल हैं तो…।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -