Saturday, June 21, 2025
Homeसोशल ट्रेंड'गरीब नवाज दरबार में मेरी दुआ कबूल हो': राखी सावंत ने दरगाह के लिए...

‘गरीब नवाज दरबार में मेरी दुआ कबूल हो’: राखी सावंत ने दरगाह के लिए खरीदी भगवा चादर, नेटिजन्स बोले- कितना नाटक करती है ये औरत

"मेरा अभी-अभी आदिल खान दुर्रानी से निकाह हुआ है। मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूँ। गरीब नवाज दरबार में मेरी दुआ कबूल हो। मैं चाहती हूँ कि वहाँ मौजूद सभी लोग मेरा निकाह फले-फूले इसके लिए दुआ करें।"

सुर्खियों में रहने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर, फूल और इत्र खरीदते हुए दिखाई दे रही हैं।

राखी वीडियो में कहती हैं, “मेरा अभी-अभी आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से निकाह हुआ है। मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूँ। गरीब नवाज दरबार में मेरी दुआ कबूल हो। मैं चाहती हूँ कि वहाँ मौजूद सभी लोग मेरा निकाह फले-फूले इसके लिए दुआ करें। मेरी माँ की तबियत अच्छी हो जाए। बस यही मेरी इल्तिजा है।” वह आगे कहती हैं, “गरीब नवाज का उर्स चालू है और मैं अपनी तरफ से चादर, फूल और ये सब कुछ पेश कर रही हूँ। मैं चाहती हूँ कि मेरी दुआ कबूल हो।”

इसको लेकर राखी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें नाटक करने वाली औरत बता रहे हैं। कह रहे हैं, “अभी तो हलाला भी करना पड़ सकता है।”

वहीं कुछ कह रहे हैं कि इसने घर वापसी कर ली है। अब अपना नाम फातिमा खान दुर्रानी लिखो।

विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

शेलवी ठाकुर ने लिखा कि ये साइको है। कभी ईसाई बन जाती है, तो कभी मुस्लिम। अब आगे क्या बनेगी। एक यूजर ने पूछा कि अब जल्दी से ये बताओ कि यहूदी कब बन रही हो।

शोभा लिखती हैं कि कभी उसको (आदिल) बोलकर देखना मंदिर जाएगा तो वीडियो डालना।

विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट

एक और यूजर ने लिखा यदि चादर चढ़ाने से ही सब होता तो ये चादर बेचने वाला सबसे बड़ा अमीर होता।

संतोष शाह लिखते हैं कि दुआ कबूल नहीं होगी, क्योंकि इतिहास गवाह है कुछ दिन के बाद तलाक जरूर हो जाएगा।

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में राखी सावंत ने ‘पठान’ फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है, “सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। 3000 करोड़ कमा लेगी। मैं चाहती हूँ कि ये RRR का रिकॉर्ड तोड़े। शाहरुख खान पूरे देश की जान है।”

गौरतलब है कि पिछले दिनों राखी सावंत कई दिनों तक अपने निकाह को लेकर चर्चा में थीं। शुरुआत में आदिल ने निकाह से इनकार किया था। लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया। राखी ने ये भी बताया था कि आदिल से निकाह करने के लिए उन्होंने इस्लाम अपना कर अपना नाम फातिमा रख लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जंगलराज’ के कुकर्मों का सच उजागर करने की सजा? साधु यादव ने लेखक मृत्युंजय शर्मा को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस: शिल्पी-गौतम मर्डर...

साधू यादव के नोटिस के जवाब में मृत्युंजय शर्मा ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “मैं सच बोलने से न डरूँगा, न माफी माँगूँगा।”

दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल को हटाने का दिया आदेश, गूगल से हुई कमाई की जानकारी भी माँगी: पत्रकार अंजना ओम कश्यप...

अंजना ओम कश्यप का एआइ से बना फर्जी वीडियो वायरल हुआ, कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल हटाने और असली दोषी की पहचान के आदेश दिए।
- विज्ञापन -