Friday, May 10, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनबदलेगा सनी लियोनी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' का लिरिक्स और नाम, हिन्दुओं...

बदलेगा सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ का लिरिक्स और नाम, हिन्दुओं के विरोध के आगे झुका ‘Saregama Music’

"ताज़ा प्रतिक्रियाओं और को देखते हुए और हमारे देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 'मधुबन' गाने का न सिर्फ लिरिक्स, बल्कि नाम में भी बदलाव किया जाएगा।"

म्यूजिक लेबल ‘सारेगामा म्यूजिक’ (Saregama Music) भारी विरोध के बाद अब सनी लियोनी (Sunny Leone) के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Mein Radhika Nache) के बोल में बदलाव करने के लिए राजी हो गया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि ताज़ा प्रतिक्रियाओं और को देखते हुए और हमारे देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘मधुबन’ गाने का न सिर्फ लिरिक्स, बल्कि नाम में भी बदलाव किया जाएगा।

भारत के सबसे पुराने संगीत लेबल ‘सारेगामा म्यूजिक’ ने कहा कि अगले तीन दिनों के भीतर ही नया गाना पुराने वाले की जगह ले लेगा। सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये बदलाव किया जाएगा, जहाँ-जहाँ ये गाना रिलीज हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब (YouTube) पर 1.01 करोड़ बार देखा जा चुका था। 2.19 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस गाने को गायिका कानुका कपूर ने गाया है और शारिब-तोशी ने संगीत दिया है। चैनल ने इसे 2021 का सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग बताते हुए प्रमोट किया था।

मथुरा के संतों ने भी इस गाने पर प्रतिबंध लगाने की माँग की थी। इसे अश्लील बताते हुए कहा गया था कि इस गाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। वृन्दावन के संत नवल गिरि महाराज ने तो यहाँ तक कहा था कि जब तक सनी लियोनी माफी नहीं माँगेगी, उन्हें भारत में नहीं रहने दिया जाए। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने भी सनी लियोनी के ‘मधुबन’ गाने पर आपत्ति जताई थी। इनका कहना है कि जिस तरह से इस गाने को फिल्माया गया है, इससे पूरे बृजभूमि की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल हुई है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चेताया था, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। राधा हमारी भगवान हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। माँ राधा की पूजा होती है। ये जो शाकिब तोशी हैं, वो क्या एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं। ये केवल हमारे धर्म और आस्था पर चोट पहुँचाते हैं। इनका गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी व शाकिब तोशी को हिदायत दे रहा हूँ कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगें।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

जिसका नाम रखा ‘पीयूष’, वही जीवन के लिए बन गया ‘विष’: पंखे पर झूल गए सूरत के बुजुर्ग माँ-बाप, छोड़ गए वो सुसाइड नोट...

चुन्नी भाई और मुक्ताबेन ने अपनी पूरे जीवन की कमाई अपने बेटे पीयूष का जीवन सुधारने में लगा दी, लेकिन अंत में पीयूष ने उनका हाल ऐसा किया कि उन्हें मौत को गले लगाना पड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -