Friday, March 7, 2025
Homeविविध विषयअन्य₹60,000 करोड़ दान करेगा गौतम अडानी का परिवार: स्कूली बच्चों के साथ फोटो शेयर...

₹60,000 करोड़ दान करेगा गौतम अडानी का परिवार: स्कूली बच्चों के साथ फोटो शेयर कर बताया- शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर होगा खर्च

"मेरे​ पिता की 100वीं जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन पर अडानी परिवार ने देश भर में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया है।"

उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) आज (24 जून 2022) अपना 60वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। यह उनके पिता शांतिलाल अडानी की 100वीं जयंती का भी साल है। इसे देखते हुए उनके परिवार ने 60 हजार करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया है। यह रकम शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर खर्च किया जाएगा।

जन्मदिन से एक दिन पहले अडानी ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। इस ट्वीट में वे स्कूली बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही लिखा है, “मेरे​ पिता की 100वीं जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन पर अडानी परिवार ने देश भर में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया है।”

इस पैसे का इस्तेमाल अडानी फाउंडेशन के जरिए किया जाएगा। ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में अडानी ने बताया है कि भारत में किसी फाउंडेशन के लिए किया गया यह सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट प्लानिंग और उन्हें जमीन पर उतारने में हमारा अनुभव, अडानी फाउंडेशन के कार्यों से मिली सीख इन तीन क्षेत्रों में काम करने और भारत का भविष्य तैयार करने की कोशिशों में योगदान के लिए मददगार होगी। इन तीनों सेक्टरों में फंड एलोकेशन को लेकर एक्सपर्ट कमेटियों का गठन करने की बात भी उन्होंने कही है। अडानी फाउंडेशन भारत के 16 राज्यों के 2,409 गाँव में 37 लाख लोगों के बीच काम करता है।

अडानी समूह ने एक बयान जारी कर कहा है, “भारत के डेमोग्राफिक एडवांटेज की क्षमताओं का उपयोग करने के लिए, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इनमें से प्रत्येक क्षेत्र में कमी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बड़ी बाधा है। अडानी फाउंडेशन को इन सभी क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है।”

इस मौके पर गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी ने भी कहा कि करीब 36 साल पहले उन्होंने अपने कैरियर को किनारे कर गौतम अडानी के साथ शादी की थी। वो कहती हैं कि आज जब वो अपने अतीत में पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें उस वक्त लिए गए अपने फैसले पर फक्र होता है।

जन्मदिन पर पत्नी प्रीति अडानी ने भी उद्योगपति को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि करीब 36 साल पहले उन्होंने अपने कैरियर को किनारे कर गौतम अडानी के साथ शादी की थी। आज जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें इस फैसले पर फक्र होता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सीलमपुर के अल-मतीन मस्जिद मामले से समझिए, कैसे मुस्लिम आपके इलाके में घुसते हैं… खुद को फैलाते हैं और एक दिन आपको लगाना पड़ता...

2017 में हिंदू घर के ऊपर खून, 2018 में मस्जिद का लफड़ा, 2020 में हिंदू विरोधी दंगा, 2023 में कटा हुआ जानवर, 2025 में फिर से मस्जिद विवाद… यूँ नहीं लगाता कोई 'मकान बिकाऊ' का पोस्टर

‘शिव-दुर्गा को छोड़ो… यीशु को पूजो, नौकरी-एडमिशन सब मिलेगा’ : बिहार के गाँव में पादरी गरीबों का यूँ करता है ब्रेनवॉश, दावा- ‘धर्मांतरण केंद्र’...

बिहार के सीवान के एक गाँव में एक पादरी सुनील कुमार धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। वह एक गाँव में महिलाओं को बुलाकर यीशु प्रार्थना करवाता था।
- विज्ञापन -