मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में शनिवार (18 जनवरी 2025) को चयन समिति की एक अहम बैठक हुई, जिसमें 2025 में पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। हालाँकि टीम के अधिकांश नाम पहले से तय थे, लेकिन चर्चा का केंद्र हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को लेकर उपकप्तानी का मुद्दा रहा। यह मीटिंग ढाई घंटे तक चली और चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान के बीच गंभीर मतभेद सामने आए।
हार्दिक और शुभमन के बीच उपकप्तानी को लेकर टशन!
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा का डिप्टी बनाए जाने की सिफारिश की थी। उनका मानना था कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अनुभव और ऑलराउंडर के तौर पर उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। लेकिन दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल के नाम पर अड़े रहे। रोहित का तर्क था कि शुभमन गिल युवा हैं और उन्होंने पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
हार्दिक पांड्या को लेकर तेजी से बदले समीकरण
बता दें कि हार्दिक पांड्या वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट्स में पहले उपकप्तान रह चुके हैं। 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह रोहित शर्मा के साथ डिप्टी थे। हालाँकि चोट के कारण हार्दिक टूर्नामेंट के बीच से बाहर हो गए थे, जिसके बाद केएल राहुल ने उनकी जगह ली थी।
इस बीच, दिसंबर 2023 में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को अपनी फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया, जो रोहित शर्मा की जगह पर थी। दिग्गज खिलाड़ियों समेत फैन्स ने रोहित शर्मा की खूब धज्जियाँ उड़ाई, जिसके बाद से समीकरण बदलने लगे।
हालात ये बन गए कि इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ जो वनडे सीरीज खेली, उसमें शुभमन गिल को उपकप्तान बना दिया गया। इसी लाइन पर चलते हुए ही इस बार भी शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है। साथ ही ये भी बात अहम है कि वो सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के खेल रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या लगातार चोटों से जूझते रहे हैं और वो टेस्ट मैचों में नहीं खेलते।
संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर भी चयन समिति में मतभेद
उपकप्तानी के अलावा, टीम के विकेटकीपर को लेकर भी चयन समिति में असहमति देखने को मिली। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को टीम में जगह देने का समर्थन किया। उन्होंने तर्क दिया कि संजू ने टी-20 में एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक लगाए हैं और उनका अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। लेकिन चयन समिति ने ऋषभ पंत को तरजीह दी और केएल राहुल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया। इस टीम में करुण नायर जैसे खिलाड़ियों की अनदेखी करना भी बड़ी चर्चा का विषय रहा है।
बीसीसीआई में बढ़ रहा मतभेद?
चयन समिति की इस बैठक में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच मतभेद स्पष्ट नजर आए। टी-20 कप्तानी को लेकर भी रोहित शर्मा, चयन समिति और बोर्ड के बीच पहले भी असहमति देखी गई है। 2024 में रोहित ने वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। इसके बाद हार्दिक को टी-20 टीम की कप्तानी दी जानी थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी गई।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट मैच गवाँ देने के बाद आखिरी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर कर लिया था। इसके बाद खबरें आई थी कि वो संन्यास ले सकते हैं। हालाँकि सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान के साथ बातचीत में साफ किया था कि वो संन्यास नहीं ले रहे। इसके बाद गौतम गंभीर की नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी।
इस बाद अभी 1 सप्ताह पहले हुई बीसीसीआई की बैठक के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए कई नियम बनाए गए हैं, जिसमें विदेशी दौरों पर उनके परिवारों की उपस्थिति भी सीमित कर दी गई है।
इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान
बहरहाल, बीसीसीआई की बैठक भले ही ढाई घंटे तक चली हो, लेकिन अंत में चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई। कप्तानी रोहित शर्मा के पास बरकरार रही, तो उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई।
भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सिर्फ इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
टीम चयन पर उठ रहे सवाल
इस पूरी प्रक्रिया ने टीम चयन के पीछे मौजूद राजनीति और मतभेदों को उजागर कर दिया है। कोच और चयन समिति के बीच तालमेल की कमी और खिलाड़ियों के चयन में एकमत नहीं होने की वजह से कई बार टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है। अब देखना यह होगा कि यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है।