Thursday, July 17, 2025
Homeविविध विषयअन्य'तुम मुझमें इंटरेस्टेड हो क्या?': Gay वाले सवाल पर करण जौहर ने खुलेआम शख्स...

‘तुम मुझमें इंटरेस्टेड हो क्या?’: Gay वाले सवाल पर करण जौहर ने खुलेआम शख्स से पूछा, लोग कह रहे – ये तो सचमुच…

इस थ्रेड के अलावा करण जौहर से और भी ज्यादा सवाल हुए। लेकिन करण ने अपने पोस्ट में पहले ही कहा था कि वो उन्हीं सवालों के जवाब देंगे जो उनको अच्छा महसूस कराएँगे। एक यूजर ने इसी क्रम में उनसे पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का सबसे ज्यादा पछतावा है।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने हाल में नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘थ्रेड’ पर ‘आस्क करण एनीथिंग’ नाम से एक पोस्ट डाला। जहाँ लोगों ने उनसे कई तरह के सवाल किए। इसी दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या करण जौहर समलैंगिक यानी कि गे हैं? अब चूँकि करण जौहर उन सवालों के जवाब दे रहे थे जो उन्हें सही लग रहे थे इसलिए उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया। मगर उनके जवाब के बाद अब लोगों की हँसी नहीं रुक रही।

दरअसल एक यूजर ने उनसे पूछा कि तुम गे हैं न? इस पर करण ने उन्हें कहा, “क्या तुम इंट्रेस्टेड हो?” इस पर यूजर ने भी उन्हें मजेदार तरीके में रिप्लाई दिया कि देखा तुम सच में गे हो।

इस थ्रेड के बाद अब इस सवाल और जवाब दोनों की हर जगह चर्चा है। कुछ लोग हैरान हैं कि मजाक में भी करण ने ऐसा कैसे लिखा। वहीं कुछ इसे मजाक में ले रहे हैं।

बता दें कि हकीकत में थ्रेड पर करण जौहर से और भी ज्यादा सवाल हुए। करण ने अपने पोस्ट में पहले ही कहा था कि वो उन्हीं सवालों के जवाब देंगे जो उनको अच्छा महसूस कराएँगे। एक यूजर ने इसी क्रम में उनसे पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का सबसे ज्यादा पछतावा है। इस पर फिल्ममेकर ने बताया, “मुझे अपनी फेवरेट श्रीदेवी के साथ काम करने और उन्हें डायरेक्ट करने का मौका नहीं मिला।”

इसी तरह उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान खान के साथ फिल्म करने वाले हैं इस पर उन्होंने खुलकर अपनी बात नहीं रखी और सिर्फ hmmm कहकर छोड़ दिया।

मालूम हो कि जल्द ही करण के निर्देशन में बनी रॉकी और रानी फिल्म 28 जुलाई को पर्दे पर आने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और अन्य कलाकार नजर आएँगे। इसके अलावा वरुण धवन, सारा अली खान और अनन्या पांडे का भी कैमियो भी होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

20,000 करोड़ की DRDO परियोजना को मिली हरी झंडी, एयर इंडिया के 6 एयरबस A321 विमान बनेंगे नेत्रा MK-2: स्वदेशी रडार से लैस AWACS...

20,000 करोड़ की DRDO योजना से 6 एयरबस A321 विमानों को नेत्रा MK-2 हवाई चेतावनी प्रणाली में बदला जाएगा, जो 2026 तक IAF को मिलेंगे।

ED ने गुरुग्राम की विवादित लैंड डील में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट: 43 संपत्तियाँ हो चुकी हैं कुर्क

शिखोपुर लैंड डील में ईडी ने प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 पर चार्जशीट दाखिल की, 37.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।
- विज्ञापन -