बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पुलिस इस केस में हर एंगल से जाँच कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना 16 जनवरी 2025 की रात के ढाई बजे की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में इस समय के आसपास बिल्डिंग में कोई घुसता नहीं दिखा। संभव है कि वो पहले ही आकर बिल्डिंग में छिपा हो और हमले के बाद भी वहीं रहा हो।
इस हमले में बता दें कि सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावर ने उन्हें छह बार चाकू घोंपा। इनमें से 2 बार वह गंभीर रूप से चोटिल हुए और एक बार चाकू उनकी रीढ़ पर लगा। सैफ अली खान का इलाज अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन कर रहे हैं।
उनके परिवार ने कहा है कि ये मामला पुलिस का है और वो स्थिति को लेकर अपडेट देते रहेंगे। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जहाँ उनके फैंस चिंतित हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर हमला कैसे हुआ होगा इसे लेकर कयास लग रहे हैं।
नेटीजन्स उस बिल्डिंग की फोटो शेयर कर रहे हैं जहाँ सैफ के चार फ्लोर अपने हैं। नेटीजन्स का मानना है कि बिलडिंग इस तरह की है ही नहीं कि यहाँ कोई आसानी से घुस पाए। किसी को चोरी, डकैती वाले एंगल पर विश्वास नही हो पा रहा है।
The building where Saif Ali Khan has his residence. Located in Bandra – the actor owns 4 floors.
— Vishal Bhargava (@VishalBhargava5) January 16, 2025
Not a Security Expert – but having known the building well, got the feel it’s a very tough place to penetrate. pic.twitter.com/aRDk0L3pVq
कुछ लोग पूछ रहे हैं कि अगर सीसीटीवी में कोई दिख नहीं रहा, बिल्डिंग में कोई अचानक घुस नहीं सकता तो कहीं ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं।
💥This was not a robbery.. this was MOST LIKELY an extortion or vasooli attempt by the underworld.
— Akshay K (@Rawasitgets) January 16, 2025
No way a person got THAT close and that too ALONE. An altercation ensued which led to the stabbing. You can't rule out a crime when you have stab wounds so it was filed as robbery https://t.co/JNaXyCiFov
एक यूजर कहते हैं कि ये कोई चोरी का मामला नहीं है, संभव है कि अंडरवर्ल्ड द्वारा किया गया वसूली का प्रयास हो। कोई भी आम चोर अकेले ऐसे घर में नहीं घुस सकता। केस को डकैती-चोरी के रूप में क्यों दर्ज किया गया।
Saif Ali khan sustained six stabbing wounds. Two deep ones. Neurosurgeon operating on him, which seems serious.
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 16, 2025
The security guards at his building couldn’t even catch the escaping thief. Their primary job is to force you to scribble your name and signature on an 18th century…
कुछ लोग इस मामले में बिल्डिंग की सिक्योरिटी पर भी संदेह कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्या बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड चोर को पकड़ तक नहीं पाया। उसका काम क्या सिर्फ रजिस्टर पर लोगों की एंट्री एग्जिट लिखना है। इसके अलावा ये भी सवाल हो रहे हैं कि आखिर जिस बिल्डिंग में इतना बड़ा सेलीब्रिटी रहता हो वहाँ इतने कैमरे भी नहीं कि पता चले आरोपित कहाँ से आया और कहाँ भागा?
I don't know why but I find this "Robber attacked Saif Ali Khan" story a bit suspicious.
— Incognito (@Incognito_qfs) January 16, 2025
A robber getting entry in the house of such a big actor??? where is the security? Where are the cameras?? pic.twitter.com/6qFVxSu6P2
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर ये हमला उस समय हुआ जब सैफ अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ फ्लैट में थे। हमलावर चाकू लेकर घुसा था। जब उनकी मेड उसे देख चीखी तो वो बाहर निकले और उसके साथ उनकी झड़प हुई। इसी दौरान उनपर एक के बाद एक हमला हुआ।