Thursday, January 16, 2025
Homeविविध विषयअन्य1-चोर कैसे घुसा, 2-CCTV में कौन, 3-अंडरवर्ल्ड वसूली, 4-सिक्योरिटी गार्ड, 5-नौकरानी… सैफ अली खान...

1-चोर कैसे घुसा, 2-CCTV में कौन, 3-अंडरवर्ल्ड वसूली, 4-सिक्योरिटी गार्ड, 5-नौकरानी… सैफ अली खान पर चाकू अटैक, नेटीजन्स लगा रहे अपना दिमाग

हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावर ने उन्हें छह बार चाकू घोंपा। इनमें से 2 बार वह गंभीर रूप से चोटिल हुए और एक बार चाकू उनकी रीढ़ पर लगा। सैफ अली खान का इलाज अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से पुलिस इस केस में हर एंगल से जाँच कर रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना 16 जनवरी 2025 की रात के ढाई बजे की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में इस समय के आसपास बिल्डिंग में कोई घुसता नहीं दिखा। संभव है कि वो पहले ही आकर बिल्डिंग में छिपा हो और हमले के बाद भी वहीं रहा हो।

इस हमले में बता दें कि सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावर ने उन्हें छह बार चाकू घोंपा। इनमें से 2 बार वह गंभीर रूप से चोटिल हुए और एक बार चाकू उनकी रीढ़ पर लगा। सैफ अली खान का इलाज अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। उनकी सर्जरी न्यूरोसर्जन कर रहे हैं।

उनके परिवार ने कहा है कि ये मामला पुलिस का है और वो स्थिति को लेकर अपडेट देते रहेंगे। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जहाँ उनके फैंस चिंतित हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर हमला कैसे हुआ होगा इसे लेकर कयास लग रहे हैं।

नेटीजन्स उस बिल्डिंग की फोटो शेयर कर रहे हैं जहाँ सैफ के चार फ्लोर अपने हैं। नेटीजन्स का मानना है कि बिलडिंग इस तरह की है ही नहीं कि यहाँ कोई आसानी से घुस पाए। किसी को चोरी, डकैती वाले एंगल पर विश्वास नही हो पा रहा है।

कुछ लोग पूछ रहे हैं कि अगर सीसीटीवी में कोई दिख नहीं रहा, बिल्डिंग में कोई अचानक घुस नहीं सकता तो कहीं ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं।

एक यूजर कहते हैं कि ये कोई चोरी का मामला नहीं है, संभव है कि अंडरवर्ल्ड द्वारा किया गया वसूली का प्रयास हो। कोई भी आम चोर अकेले ऐसे घर में नहीं घुस सकता। केस को डकैती-चोरी के रूप में क्यों दर्ज किया गया।

कुछ लोग इस मामले में बिल्डिंग की सिक्योरिटी पर भी संदेह कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि क्या बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड चोर को पकड़ तक नहीं पाया। उसका काम क्या सिर्फ रजिस्टर पर लोगों की एंट्री एग्जिट लिखना है। इसके अलावा ये भी सवाल हो रहे हैं कि आखिर जिस बिल्डिंग में इतना बड़ा सेलीब्रिटी रहता हो वहाँ इतने कैमरे भी नहीं कि पता चले आरोपित कहाँ से आया और कहाँ भागा?

गौरतलब है कि सैफ अली खान पर ये हमला उस समय हुआ जब सैफ अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ फ्लैट में थे। हमलावर चाकू लेकर घुसा था। जब उनकी मेड उसे देख चीखी तो वो बाहर निकले और उसके साथ उनकी झड़प हुई। इसी दौरान उनपर एक के बाद एक हमला हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

SpaDex की डॉकिंग पूरी, ISRO ने अंतिरक्ष में जोड़े दोनों सैटेलाइट: भारत के अलावा सिर्फ 3 देश के पास यह क्षमता, पीएम मोदी ने...

अब तक विश्व के तीन देश ही यह डॉकिंग की तकनीक हासिल कर सके थे। यह देश अमेरिका, रूस और चीन हैं। 16 जनवरी, 2025 को भारत भी इस लीग में शामिल हो गया है।

हिंदू लड़के के साथ लिव-इन में थी मुस्लिम लड़की, बेटी भी पैदा हो गई… कर दिया रेप का केस: ₹5 लाख और शादी की...

कोर्ट ने माना कि यह मामला एक मामूली विवाद का परिणाम था, जब दोनों पक्षों ने साथ रहने की इच्छा को व्यक्त किया तो फैसला इसी तथ्य को आधार बनाकर सुनाया गया।
- विज्ञापन -